BIG NEWS : गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा, यंग स्‍टार का अगले दौर में प्रवेश, आज इन टीमों के बीच होगा कड़ा मुकाबला, तो ये होंगे मुख्य अतिथि, पढ़े खबर

गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा

BIG NEWS : गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा, यंग स्‍टार का अगले दौर में प्रवेश, आज इन टीमों के बीच होगा कड़ा मुकाबला, तो ये होंगे मुख्य अतिथि, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से राजेन्‍द्र प्रसाद स्‍टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा के प्रथम दिवस उद्घाटन मैच यंगस्‍टार व सिटी यूनियन के बीच खेला गया। जिसमें यंगस्‍टार ने 2-0 से विजयश्री हांसिल कर अगले दौर में प्रवेश किया।

उपरोक्त जानकारी देते हुए डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि, मैच में अतिथि के रूप में नगर पालिका पार्षद रामचन्द्र धनगर, भारतसिंह अहीर, दुर्गाशंकर भील, हुसैन कारपेंटर व गजेंद्र शर्मा (कोकू) ने उपस्थित होकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर पार्षद धनगर व अहीर ने अपने उद्बोधन में कहा कि, सभी खिलाड़ी एकता व अनुशासन के साथ अपने खेल का प्रदर्शन करें और नीमच का नाम फुटबाल के क्षेत्र में ऊंचाइयों पर पहुंचाए। 

मैच के निर्णायक के रूप में मोहम्मद हमीद, मोहम्मद रईस, राजेश निर्वाण व सत्‍तार खान ने अपनी सेवाएं प्रदान की। मैच के दौरान डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा, नपा कार्यालय अधीक्षक कन्‍हैयालाल शर्मा, पप्‍पू मंगल, पूर्व डीएफए सचिव डॉ. आसिफ खान, वरिष्‍ठ फुटबाल खिलाडी राजू सैनी, सलीम बाबा, रमेश बोरीवाल, राजू बोरा, शंकर रामनानी सहित अनेक वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ियों व खेल प्रेमी दर्शकों ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहर्वधन किया।

आज हिरोज व नीमच सिटी के बीच मुकाबला- 

12 जनवरी से प्रारंभ हुई गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 13 जनवरी को दोपहर 3 बजे से हिरोज फुटबाल क्‍लब व नीमच सिटी फुटबाल क्लब के बीच रोमांचक फुटबाल मैच खेला जावेगा। जिसमे अतिथि के रूप में नपा पार्षद जिनेन्द्र (जीनू) मेहता, योगेश प्रजापति, किरण शर्मा, अंजना-राकेश सोनकर, नजमा-इकराम कुरैशी, रूपेन्द्र लोक्स, बतुल बानो, रानी-साबिर मसूदी और कविता-मोनू लोक्स तथा अरूण प्रजापति उपस्थित रहेंगे। नगर पालिका व जिला फुटबाल संघ ने समस्त फुटबाल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने व स्पर्धा को सफल बनाने का अनुरोध किया है।