BIG NEWS: गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा, फ्रेंड्स यूनियन का सेमी फायनल में प्रवेश, गुरूवार को इनके बीच कड़ा मुकाबला, तो ये होंगे मुख्य अतिथि, पढ़े खबर
गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा
नीमच। नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम में 12 जनवरी से प्रारंभ हुई गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 22 जनवरी को स्पर्धा का अंतिम क्वार्टर फायनल मैच फ्रेंड्स यूनियन व अहीर यूनिवर्सल के बीच खेला गया। कशमकश भरे इस मैच में फ्रेंड्स यूनियन ने जांबांज खान द्वारा किए गए गोल के सहारे 1-0 से विजयश्री हांसिल कर सेमी फायनल में प्रवेश किया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि मैच में अतिथि के रूप में गणमान्य पत्रकारगण राजेश मानव, भूपेन्द्र गौड़, कपिलसिंह चौहान, दीपक खताबिया, पवन शर्मा आदि ने उपस्थित होकर खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन किया।
अपने उद्बोधन में उपस्थित अतिथिगणों ने कहा कि, नगर पालिका द्वारा बहुत ही अच्छी फुटबाल स्पर्धा आयोजित की जा रही है। खिलाडि़यों के खेल से अन्य खिलाड़ी भी प्रेरणा लेकर फुटबाल के क्षेत्र में नाम कमाएं और नीमच का नाम देशभर में रोशन करें। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद शर्मा व पप्पू मंगल ने किया। आभार पार्षद रामचन्द्र धनगर ने व्यक्त किया।
मैच के दौरान नपा पार्षद प्रतिनिधि हुसैन कारपेंटर, वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी डॉ. आसिफ खान, राजेंद्र चतुर्वेदी, भागीरथ अहीर, प्रेम कलोशिया, सलीम बाबा, शंकर रामनानी, राजू वोरा सहित वरिष्ठ फुटबाल खिलाडी एवं बड़ी संख्या में फुटबाल प्रेमी उपस्थित हुए। मैच में निर्णायक के रूप में श्री सईदुद्दीन अ. हमीद, मोहम्मद रईस, विकास सरसवाल ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
गुरूवार को इनके बीच कड़ा मुकाबला-
12 जनवरी से प्रारंभ हुई गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 23 जनवरी को स्पर्धा का पहला सेमी फायनल मैच दोपहर 3 बजे एनएफए व फ्रेंड्स यूनियन के बीच खेला जाएगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए नपा कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा, डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि, मैच में अतिथि के रूप में समाजसेवी गोविन्द पोरवाल, हरिवल्लभ मुच्छाल, कैलाश धानुका, ओमप्रकाश अग्रवाल (जलसेवा), जम्मुकुमार जैन, उमरावसिंह गुर्जर, जिनेंद्र डोसी, संजय जैन (जैन ब्रदर्स), राजेंद्र गर्ग (पप्पी सर), शिव माहेश्वरी, तरूण बाहेती, राजकुमार अहीर, मनीष चौरसिया, श्री विजय बाफना, विवेक खंडेलवाल, भीमसिंह सैनी उपस्थित होकर खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन करेंगे। नगर पालिका व डीएफए ने सभी खेलप्रेमी जनता से उपस्थित होकर खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन करने का अनुरोध किया है।