BIG NEWS : गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा, NFA सेमी फायनल में, A यूनियन भी जीती, आज इन टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला, आप भी देखने पहुंचे ये रोमांचक खेल, पढ़े खबर
गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा
नीमच। नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम में 12 जनवरी से प्रारंभ हुई गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 19 जनवरी को दो मैच खेले गए। पहले मैच में एनएफए ने नीमच ब्रदर्स को ट्राईब्रेकर में पराजित कर सेमी फायनल में प्रवेश किया। इस मैच में निर्धारित समय तक दोनों ही टीम 1-1 से बराबरी पर रही। अंत में मैच का फैसला ट्राईब्रेकर से हुआ। दूसरा मैच ए यूनियन व राज क्लब के बीच खेला गया। जिसमें ए यूनियन ने 2-0 से विजयश्री हांसिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि, पहले मैच में अतिथि के रूप में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल, सचिव अशोक मंगल, अग्रवाल समाज बघाना के कमल बिंदल, कायस्थ समाज अध्यक्ष सत्येन्द्र सक्सेना, दिगम्बर जैन समाज के सुनील सरावगी व मसूदी समाज के अध्यक्ष रजाक चौधरी एवं दूसरे मैच में पूर्व पार्षद मिश्रीलाल रियार, बलवंत राव मराठा, रमेश राठौर, हरलाल चौधरी, परसराम पटेल, राधेश्याम रावत, महेश चौधरी, दिनेश योगी व मुरली चौधरी ने उपस्थित होकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया एवं अपने उद्बोधन में सभी खिलाडियों से पूर्व खिलाडियों से प्रेरणा लेकर नीमच के फुटबाल को ऊंचाई पर पहुंचाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रमोद शर्मा व पप्पू मंगल ने किया। मैच के दौरान नपा कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा, नपा पार्षद रामचंद्र धनगर, शशि कल्याणी, योगेश कविश्वर, मुकेश पोरवाल, इकबाल कुरैशी, हुसैन कारपेंटर, साबिर मसूदी एवं अनेक वरिष्ठ फुटबाल खिलाडी एवं बड़ी संख्या में फुटबाल प्रेमी उपस्थित हुए। मैच में निर्णायक के रूप में मोहम्मद रफीक (रफ्फू), अ. हमीद, राजेश निर्वाण, विकास सरसवाल, पुनीत निर्वाण और जितेंद्र सुराह ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
आज ग्वालटोली व नीमच सिटी के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला-
12 जनवरी से प्रारंभ हुई गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 20 जनवरी को स्पर्धा का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच दोपहर 3 बजे ग्वालटोली व नीमच सिटी के बीच खेला जाएगा। मैच में अतिथि के रूप में पोरवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र उदिया, पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष ईश्वर आहूजा, सेंट्रल सिंधी समाज अध्यक्ष जयराम पुर्सवानी, भाम्येश्वर मंदिर समिति अध्यक्ष गुरमुख दास दादवानी, भाग्येश्वर मंदिर व्यवस्थापक आनंदराम तलरेजा, सकल ब्राह्मण समाज अध्यक्ष दिलीप शर्मा, गौड़ बाह्मण समाज अध्यक्ष गजेंद्र शर्मा, ब्राह्मण समाज बघाना अध्यक्ष योगेश शर्मा, ब्राह्मण समाज नीमच सिटी अध्यक्ष सुरेश शर्मा, औदिच्य ब्राह्मण समाज अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, समाजसेवी पारस जैन (कलकत्ता वाला), पारस लसोड़, पारस नागोरी, शिवकुमार आहूजा व साबिर मसूदी उपस्थित रहेंगे। नगर पालिका व डीएफए ने सभी खेलप्रेमी जनता से उपस्थित होकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन करने का अनुरोध किया है।