WOW ! खुशी ने उत्तराखंड में लहराया परचम, नेशनल गेम्स में इस पदक पर जमाया कब्जा, आखिर कैसे बन गई नीमच के इतिहास की पहली महिला खिलाड़ी, पढ़े खबर

खुशी ने उत्तराखंड में लहराया परचम

WOW ! खुशी ने उत्तराखंड में लहराया परचम, नेशनल गेम्स में इस पदक पर जमाया कब्जा, आखिर कैसे बन गई नीमच के इतिहास की पहली महिला खिलाड़ी, पढ़े खबर

नीमच। उत्तराखंड में दिनांक- 01 से 04 फरवरी 2025 तक आयोजित हुए नेशनल गेम्स में ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा खुशीपाल सिंह ने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए बास्केटबॉल नेशनल गेम्स में कांस्य पदक प्राप्त किया। 

ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल के बास्केटबॉल कोच किशनपाल सिंह एवं सत्येंद्रपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस नेशनल चैंपियनशिप में भारत की सर्वश्रेष्ठ 8 टीमों ने भाग लिया। मध्य प्रदेश के पुल में तमिलनाडु कर्नाटक और दिल्ली की टीम थी। एमपी की टीम ने पहला मैच तमिलनाडु के विरुद्ध खेला और 16-12 से यह मैच अपने नाम किया। दूसरा मैच एमपी की टीम का कर्नाटक के साथ था। जिसे 21-14 से जीतकर टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया और तीसरा मैच दिल्ली से 21 के मुकाबले 17 से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस तरह मध्य प्रदेश की टीम अपने पुल में अपराजित रहते हुए सेमीफाइनल में धमाकेदार तरीके से प्रवेश किया।

सेमी फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और केरल के बीच खेला गया। जिसमें मध्य प्रदेश की टीम को 13 के मुकाबले 11 पॉइंट से हार का सामना करना पड़ा और फिर इसके बाद एमपी की टीम ने कांस्य पदक का मैच तमिलनाडु के साथ खेला। पहले भी मध्य प्रदेश की टीम अपने पुल में तमिलनाडु को हरा चुकी थी। इसलिए एक मनोवैज्ञानिक दबाव तमिलनाडु की टीम पर था और इसी का फायदा उठाकर मध्य प्रदेश की टीम ने यह मुकाबला 14 -12 से अपने नाम किया। खुशीपाल सिंह नीमच इतिहास की पहली खिलाड़ी बन गई है। 

गौरतलब है कि, खुशी को गत वर्ष मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा गर्वनर हाउस में पखं खेल रतन अवार्ड से सम्मानित किया गया व 74 वी जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में खुशी को बेस्ट स्कोरर का खिताब दिया गया। इसके अतरिक्त दिनांक 8 से 12 नवम्बर 2024 तक दुबई में खेली गई अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में खुशी ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व भी किया। नीमच के इतिहास में ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल भी पहला ऐसा विद्यालय बन गया है। जिसके किसी खिलाड़ी ने नेशनल गेम्स में पदक प्राप्त किया है। 

खुशी की इस स्वर्णिम सफलता पर ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की निर्देशिका डॉक्टर माधुरी चौरसिया, ज्ञानोदय ग्रुप के अध्यक्ष अनिल चौरसिया, ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर गरिमा चौरसिया ज्ञानोदय ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिनव चौरसिया, ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडे एवं समस्त स्टाफ ने खुशी पाल सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।