NEWS : पुलवामा अटैक में शहीद वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि, शौर्य और बलिदान को किया याद, दो मिनट का मौन भी, क्या हुआ चीताखेड़ा में...! पढ़े खबर
पुलवामा अटैक में शहीद वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि

रिपोर्ट- आजाद मंसूरी
चीताखेड़ा। आज से छह साल पहले, 14 फरवरी 2019 को दोपहर करीब 3 बजे, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक ऐसा आतंकी हमला हुआ जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। आतंकी हमले में शहीद भारतीय के वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को स्थानीय लोटस पब्लिक स्कूल चीता खेड़ा द्वारा स्थानीय बस स्टैंड पर शाला के विद्यार्थियों द्वारा हम भारत के बच्चे है, जैसी प्रस्तुतियां दी जाकर नमन कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर ग्रामीणजनों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पूर्व मंडी सदस्य राजेंद्र सिंह तोमर, सीताराम मागरिया, राजेश टेलर द्वारा शहीद हुए जवानों के बारे में प्रकाश डाला गया। जिसके बाद उपस्थितजनों द्वारा 2 मिनट का मोन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर लोटस पब्लिक स्कूल का स्टाफ, ग्रामीण एवं ग्राम सरपंच भी मौजूद रहें।