BIG NEWS : चित्तौड़गढ़ डीएसटी और भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 3 साल से फरार नशा तस्कर को धरदबोचा, सूचना के बाद ऐसे मिली सफलता, पढ़े खबर
चित्तौड़गढ़ डीएसटी और भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

रिपोर्ट- मनीष मालानी
चित्तौड़गढ़। भीलवाड़ा जिले की रायला पुलिस और चित्तौड़गढ़ डीएसटी टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। लंबे समय से फरार चल रहे एनडीपीएस एक्ट के आरोपी राजु सुथार को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। आरोपी करीब साढ़े तीन सालों से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था और उस पर 5,000 रुपए का इनाम भी घोषित था।
जानकारी के अनुसार, रायला थाना क्षेत्र में साल 2022 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। 32 वर्षीय राजु सुथार, जो सिरोडी, थाना चित्तौड़गढ़ का निवासी है, पुलिस से लगातार बचता रहा और फरार हो गया। आखिरकार, चित्तौड़गढ़ डीएसटी टीम के जवान राजदीप ने पुख्ता सूचना उपलब्ध करवाई, जिस पर कार्रवाई करते हुए रायला पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। इस पूरी कार्रवाई में राजदीप का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तारी की इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव (आईपीएस) के मार्गदर्शन में किया गया। उनके निर्देशन में जिले में नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पारस जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य और वृत्ताधिकारी गुलाबपुरा जितेंद्र सिंह की देखरेख में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम में रायला थाना अधिकारी उपनिरीक्षक बछराज चौधरी के साथ कांस्टेबल बनवारी, विक्रम चाहर और विकेश शामिल थे। वहीं, चित्तौड़गढ़ डीएसटी से हेड कांस्टेबल भूपेंद्र (इंचार्ज), कांस्टेबल राजदीप, सुरेंद्र, दीपक, विजय और विक्रम भी इस कार्रवाई में शामिल रहे। संयुक्त टीम ने पूरी रणनीति के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को अब न्यायालय में पेश किया जाएगा। पूछताछ के दौरान यह भी पता लगाया जाएगा कि वह किन-किन लोगों के संपर्क में था और नशे के कारोबार में उसकी भूमिका कितनी गहरी थी।जाँच में यह भी सामने आ सकता है कि वह फरार रहने के दौरान कहा-कहा छिपा और किन लोगो ने उसकी मदद की
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने टीम की इस सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा, “अवैध नशे का कारोबार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में नशा तस्करों और अपराधियों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जाएगी।