BIG BREAKING: MP में लाउड स्पीकर पर बैन, खुले में मांस बेचने पर भी सख्ती, लिए कई बड़े और अहम फैसले...! एक्शन में आए नए CM मोहन यादव, पढ़े खबर
MP में लाउड स्पीकर पर बैन
डेस्क। मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को शपथ ग्रहण के बाद कई बड़े ऐलान किए, सबसे बड़ी घोषणा लाउड स्पीकर को लेकर की। एमपी में लाउड स्पीकर पर बैन लगा दिया गया। इसके अलावा बिना लाइसेंस के खुले में मांस या अंडे की दुकान चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के भी दिशा-निर्देश जारी किए।
मांस की दुकानों पर कसेगा शिकंजा-
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, कैबिनेट की पहली बैठक में कई बड़े निर्णय के लिए गए हैं, 'खुले में मांस या अंडे की दुकान चलाने को लेकर भारत सरकार ने भी निर्देश जारी किए हैं, मध्य प्रदेश में भी इसके पालन के लिए हमने सख्त निर्देश जारी किए, हर जिले के अंदर युवाओं के लिए एक्सीलेंस कॉलेज बनाया जाएगा, जो प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज के नाम से जाना जाएगा। 52 कॉलेजों का चयन किया गया है।
छात्रों के लिए बनाया जाएगा डिजी लॉकर-
मोहन यादव ने कहा, 'डिग्री मार्कशीट के लिए छात्र परेशान होते हैं, हमने फैसला लिया है कि, कॉलेज यूनिवर्सिटी के लिए डिजी लॉकर बनाया जाएगा। 'आदतन अपराधी बार-बार छूट जाते हैं, गृह विभाग से उन पर दंडात्मक कार्रवाई करने की बात की है, इसके अलावा ध्वनि यंत्रों पर कंट्रोल करने की भी कोशिश करेंगे। धार्मिक स्थल पर अगर कोई सीमा का उल्लंघन करेगा, तो कार्रवाई होगी। जहां परमिशन की जरूरत पड़ेगी उसके साथ काम किया जाएगा।
अयोध्या जाने वालों का स्वागत करेगी सरकार-
मुख्यमंत्री ने कहा कि, 4000 रुपए प्रति बोरा तेन्दूपत्ता संग्राहकों के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा, '22 जनवरी को बड़ा कार्यक्रम है, कार सेवकों पर अत्याचार हुए थे। राम मंदिर के मार्ग में इस बार मध्य प्रदेश सरकार अयोध्या जाने वालों का जगह-जगह स्वागत करेगी। अन्य बड़े फैसलों में एमपी के सभी 55 जिलों में 1 जनवरी 2024 से साइबर तहसील की व्यवस्था का आदेश भी शामिल है।