NEWS: महिला सुरक्षा समन्वय शाखा की एक ओर पहल, जरुरतमंद बालिकाओं को की ड्रेस वितरित, पढ़े खबर 

महिला सुरक्षा समन्वय शाखा की एक ओर पहल, जरुरतमंद बालिकाओं को की ड्रेस वितरित, पढ़े खबर 

NEWS: महिला सुरक्षा समन्वय शाखा की एक ओर पहल, जरुरतमंद बालिकाओं को की ड्रेस वितरित, पढ़े खबर 

नीमच। शहर सहित जिले भर में महिला सुरक्षा समन्वय शाखा पीडित मानवता की लगातार सेवा और मदद कर रही है। जिसका उद्देश्य शहर के गरीब वर्ग और जरुरतमंद बालक-बालिकाओं और महिलाओं मार्गदर्शन के साथ आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना है। कोरोना काल में भी जरूरतमंदों की निस्वार्थ भाव से संस्था ने मानवता की सेवा की मिसाल पेश की। 

शुक्रवार को दोपहर 3 बजे सुंदरम मैरिज गार्डन के समीप स्थित हनुमानजी मंदिर में ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला सुरक्षा समन्वय शाखा जिला संयोजिका लक्ष्मी प्रेमाणी, रजिया अहमद, ज्योति खंडेलवाल, निर्मला अग्रवाल, सुमन शर्मा, अनिता लालवानी, सपना लालवानी, स्नेहा लालवानी सहित कई महिलाएं उपस्थिति थी।