BIG NEWS : इस परेशानी से जूझ रहे नंदी, सुचना मिलते ही गौसेवा दल हुआ एक्टिव, फिर दो घंटे की मशक्कत, और किया ये बड़ा काम, ऐसे मिली राहत, पढ़े खबर

इस परेशानी से जूझ रहे नंदी

BIG NEWS : इस परेशानी से जूझ रहे नंदी, सुचना मिलते ही गौसेवा दल हुआ एक्टिव, फिर दो घंटे की मशक्कत, और किया ये बड़ा काम, ऐसे मिली राहत, पढ़े खबर

नीमच। शहर के स्कीम नंबर- 36 में एक नंदी जख्मी अवस्था में घूम रहे थे, और नंदी की नाक रस्सी के दबाव के चलते कटने लगी थी। दर्दनाक के कारण नंदी आक्रमक हो गए, और काबू में नहीं आ पा रहे थे। मामले की जानकारी जब गौसेवा दल को लगी तो इसके सदस्य हरकत में आए, और सर्च अभियान शुरू किया। 

लगातार 10 दिनों तक जख्मी नंदी को पकड़कर उसका उपचार करने का प्रयास किया गया। फिर मंगलवार की रात नंदी के स्कीम नंबर 36 ए में होने की सुचना मिलते ही गौसेवा दल की टीम मौके पर पहुंची, और फिर करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद नंदी को काबू में लेते हुए उसके नाक पर बंधी रस्सी को कांटा, और प्राथमिक उपचार किया। जिससे नंदी को राहत मिली।