NEWS: ग्वालटोली बालाजी मंदिर समिति का होली मिलन समारोह सम्पन्न, श्री हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रमों को लेकर की चर्चा, पढ़े खबर
ग्वालटोली बालाजी मंदिर समिति का होली मिलन समारोह सम्पन्न, श्री हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रमों को लेकर की चर्चा, पढ़े खबर
नीमच। दक्षिण मुखी श्री विराट विराय मारुति नंदन बालाजी मंदिर समिति, ग्वालटोली का होली मिलन समारोह गुरूवार रात्रि 8 बजे से मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम बालाजी महाराज की पूजा-अर्चना की गई। उसके पश्चात समिति अध्यक्ष गोविन्द सफा ने उपस्थित समिति पदाधिकारियों एवं गणमान्यजन को गुलाल लगाकर होली पर्व मनाया।
समारोह के अन्तर्गत मंदिर पर आगामी श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाने की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। समिति के सह सचिव प्रहलाद दीवान ने श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर प्रस्तावित हुए दो दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा उपस्थितजन के समक्ष रखी।
प्रहलाद दीवान ने बताया कि, इस बार मंदिर पर भक्तगण के सहयोग से श्री हनुमान जन्मोत्सव दो दिवसीय आयोजन के साथ 15 व 16 अप्रैल को मनाया जायेगा। 15 अप्रैल की शाम को भव्य चल समारोह निकलेगा।
वहीं 16 अप्रैल को मंदिर पर प्रभातफेरी, हवन, विशाल भण्डारा, सुन्दर काण्ड पाठ, 56 भोग, महाआरती एवं भजन-कीर्तन का आयोजन किया जायेगा। साथ ही इस बार से श्री हनुमान जन्मोत्सव के पश्चात शीघ्र ही श्री बालाजी महाराज के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल के लिए सामूहिक यात्रा का आयोजन भी किया जाएगा।
मंदिर समिति के होली मिलन समारोह में समाजसेवी बसंतलाल सुराह, शांतिलाल रियार, परसराम बानिये, हनुमान प्रसाद शर्मा, परसराम दीवान, पार्षद मिश्रीलाल रियार, भारतसिंह अहीर, बीरबल सुराह, पप्पू हलवाई, हरगोविन्द दीवान, किशन खलीफा, नंदलाल बानिये, लोकेश रियार, मनोजकुमार प्रजापति, रतन सुराह, कुन्दन पटेल, सोहन-मोहन हलवाई, राकेश पंडित,प्रहलाद डांगी, लाला सफा, बंगाली हलवाई, विजय दीवान, मुरारी चौधरी, भीम भगत, रवि दीवान, डीपी दीवान, जितेन्द्र अहीर, बबलू पटेल सहित समिति से जुड़े सदस्यगण उपस्थित थे। अन्त में समिति अध्यक्ष गोविन्द सफा ने आभार माना। उक्त जानकारी मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी श्रवण शर्मा (राज) ने दी।