NEWS : नीमच ग्वालटोली में पहले कलश यात्रा,फिर भागवत का शुभारम्भ,कथा की ज्ञान गंगा होगी प्रवाहित,पढ़े खबर
नीमच ग्वालटोली में पहले कलश यात्रा,फिर भागवत का शुभारम्भ
शहर के ग्वालटोली में रविवार को श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत हुई। इस अवसर पर गायत्री प्रज्ञा पीठ ग्वालटोली से कलश यात्रा निकाली गई। इसमें महिलाएं सिर पर कलश व पुरुष पोथी धारण किए हुए चल रही थे। बैंडबाजों व ढोल-ढमाकों के साथ निकली यात्रा ग्वालटोली के प्रजापति मोहल्ला महाराणा प्रताप चौराहा सहित अन्य प्रमुख मार्गों से होते हुए कथा पांडाल पहुंची, जहां भगवताचार्य पं. कन्हैयादास वैष्णव ने भक्तों को उपदेश दिए।
7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आज 14 अगस्त से किया जायेगा, जिसमें प्रतिदिन दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक प्रसिद्ध कथावाचक पं. कन्हैयादासजी वैष्णव (सुपड़ा वाले) के मुखारविन्द से भागवत कथा की ज्ञान गंगा प्रवाहित होगी। समाज के वरिष्ठ धन्नालाल पटेल, शांतिलाल सफा एवं नवयुवक मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण खलीफा सहित कई समाज जन मौजूद रहे,