BIG BREAKING : महू-नसीराबाद हाईवे पर फिर एक लूट !... या कहानी में है कुछ और झोल, मामला बीती रात 90 हजार छीनने का, हर्कियाखाल पुलिस जुटी जांच में, पढ़े ये खबर
महू-नसीराबाद हाईवे पर फिर एक लूट !... या कहानी में है कुछ और झोल, मामला बीती रात 90 हजार छीनने का, हर्कियाखाल पुलिस जुटी जांच में, पढ़े ये खबर
नीमच। महू-नसीराबाद हाइवे पर एक बार फिर से लूट की वारदात का मामला सामने आया है। इस बार एक ट्रैक्टर वाले को यहां लुटेरों ने अपना निशाना बनाते हुए 90 हजार रुपये चाकू और बन्दुक की नोक पर लुटे जाने का घटनाक्रम हुआ है। जिसकी जांच हर्कियाखाल चौकी की पुलिस कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सिंगोली के अय्यूब द्वारा अपने ट्रेक्टर से मंदसौर के पास पोल भेजे गए थे। जिसके एवज में 90 हजार रुपये पार्टी से लेकर ड्राइवर और अय्यूब का भाई सद्दाम जो मानसिक रूप से कमजोर है, वे सिंगोली के लिए निकले थे, लेकिन बीच रस्ते में पहले पंथबरखेड़ा किसी ढाबे पर रुके जहा खाना पीना किया, और फिर वह से सगरग्राम के यहाँ आये जहा भी एक ढाबे पर ये लोग रुके थे, और यही की ये घटना बताई जा रही है। जहा 4 से 5 लोगो ने ट्राली में सोये सद्दाम को घेर लिया, और उसकी छाती पर बैठ चाकू और बन्दुक दिखते हुए जेब में रखे 90 हजार रुपये छीन कर मोके से फरार हो गए,
हालंकि इस पूरी कहानी में कही सारे पेंच है। जिसमे ट्रेक्टर ड्राइवर वनोद धोबी की भूमिका संदेह के घेरे में है, क्योकि माल खाली होने के बाद भी एक दिन बाद तक भी वो ढाबे पर दारू पीते हुए बांछड़ा ढेरो में रहा और ट्रेक्टर मालिक को तो यकीन है की ड्राइवर ने मिलकर बदमाशों के साथ इस लूट को अंजाम दिया है।
हमसे बात करते हुए ट्रेक्टर मालिक अय्यूब ने बताया की ड्राइवर से उन्होंने पूछताछ की है। जिसमे उसने किसी सुनील का नाम लिया है, जिससे वो पैसे दिलवाये जाने की बात कहते हुए पुलिस उसे न देने की बात कह रहा है। जिससे ये लूट की पूरी कहानी संदेह से परे नहीं लगती। यहाँ तक की वारदात की सही जगह भी अभी इनकी बातो से पता नहीं चल रही है। जिससे पुलिस भी गुमराह हो रही है।
हमने इस मामले में हर्कियाखाल चौकी प्रभारी रामपाल सिंह से भी बात की जिनका कहना था की अभी इस मामले में जानकारी जुटा रहे है। वारदात मल्हारगढ़ क्षेत्र में हुई है, या सगरग्राम के पास अभी कहना संभव नहीं है। कुछ कहा नहीं जा सकता है, हम अपनी जांच में जुटे है, जल्द पुरे मामले में दूध का दूध और पानी का पानी कर देंगे।