GOLD-SILVER PRICE TODAY : लोकसभा चुनाव रिजल्ट, सोना के भाव बढ़े, तो चांदी में फिर दिखी तेजी, आगे कैसा रहेगा भाव...? क्लिक करें और देखें

आगे कैसा रहेगा भाव...? क्लिक करें और देखें

GOLD-SILVER PRICE TODAY : लोकसभा चुनाव रिजल्ट, सोना के भाव बढ़े, तो चांदी में फिर दिखी तेजी, आगे कैसा रहेगा भाव...? क्लिक करें और देखें

डेस्क। जून के महीने में सर्राफा बाजार में उतार चढ़ाव दौर जारी है. दो दिन टूटने के बाद फिर सोना- चांदी की कीमतों में तेजी का दौर देखने को मिला है. बुधवार (5 जून) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमत में 770 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है. वहीं, बात चांदी की करें तो उसकी कीमतों में भी 1200 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है.

बुधवार को सर्राफा बाजार में 18 से 24 कैरेट तक की सोने की कीमतों में उछाल आया. बाजार खुलने के साथ 18 कैरेट सोना 570 रुपये चढ़कर 54780 रुपये हो गया. इसके पहले 4 जून को इसका भाव 54210 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

770 रुपये बढ़ा 24 कैरेट का भाव- 

बुधवार को 22 कैरेट सोने की कीमत में 700 रुपये के उछाल देखा गया है, जिसके बाद 66950 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने का रेट हो गया है. 4 जून को इसकी कीमत 66250 रुपये थी. इसके अलावा 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव भी 770 रुपये उछलकर 73090 रुपये हो गया. इसके पहले 4 जून को इसकी कीमत 72320 रुपये थी. बता दें कि सोना चांदी की कीमत हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.

जारी रहेगा उतार-चढ़ाव-

जून के महीने में लगातार सोने चांदी के कीमतों में कमी के बाद अब तेजी देखने को मिल सकती है. उम्मीद है आगे इसकी कीमतों में पिछले महीने की तरह उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा

चांदी 1200 रुपये महंगी-

सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी के कीमत में फिर तेजी आई है. चांदी 1200 रुपये प्रति किलो महंगा हुआ. इसके बाद उसका भाव 93900 रुपये हो गया. इसके पहले 4 जून को इसकी कीमत 92700 रुपये थी.