BIG NEWS: तीन करोड़ से ज्यादा की राशि, और यहां सीसी रोड़ का निर्माण, भक्त आसानी से पहुंचेंगे काल भैरव मंदिर, विधायक-नपाध्यक्ष के हाथों हुआ भूमिपूजन, पढ़े खबर
तीन करोड़ से ज्यादा की राशि, और यहां सीसी रोड़ का निर्माण, भक्त आसानी से पहुंचेंगे काल भैरव मंदिर, विधायक-नपाध्यक्ष के हाथों हुआ भूमिपूजन, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में निरंतर विकास कार्यो की श्रृंखला जारी है। रविवार को शहर में करीब 3 करोड़, 30 लाख की लागत से 5 सड़कों का भूमिपूजन हुआ। विकास कार्यों के भूमिपूजन की शुरूआत विधायक दिलीप सिंह परिहार व नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा ने अन्य अतिथिगणों की उपस्थिति में वार्ड नं. 1 में रावण रूण्डी के पास स्थित की काल भैरव मंदिर मार्ग के सीसी रोड़ का भूमिपूजन करते हुए की।
इस अवसर पर मुख्य नपाधिकारी गरिमा पाटीदार, भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, लोक निर्माण सभापति मनोहर मोटवानी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हेमन्त हरित, नपा सभापति दारासिंह यादव, छाया जायसवाल, वार्ड पार्षद राकेश किलोरिया, पार्षद प्रतिनिधि केदार राठौर, पार्षद रामचन्द्र धनगर, मुकेश पोरवाल, दुर्गाशंकर भील, किरण शर्मा, रूपेन्द्र लोक्स, विरेन्द्र पाटीदार, आलोक सोनी, विष्णु राठौर और अरूण प्रजापत आदि भी मंचासीन रहें।
कार्यक्रम का शुभारंभ काल भैरव की पूजा-अर्चना से हुआ। स्वागत भाषण राकेश किलोरिया ने दिया। इस अवसर पर विधायक परिहार ने कहा कि, काल भैरव मंदिर मार्ग बनने से श्रद्धालुओं को मंदिर तक आने-जाने में कोई कठिनाई नहीं होगी। इसी तरह पूरे शहर का विकास बहन स्वाति चौपड़ा व उनके साथी पार्षदों द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर नपाध्यक्ष चौपड़ा ने कहा कि, हम सभी पार्षदों के सहयोग से शहर के प्रत्येक वार्ड का विकास बगैर भेदभाव के कर रहे हैं। करोड़ों के विकास कार्य परिषद से स्वीकृत हुए हैं। जिनमें कई जगह कार्य प्रारंभ हो चुके हैं।
इस अवसर पर लोक निर्माण सभापति मोटवानी ने कहा कि, हम बगैर भेदभाव के सभी वार्डो में विकास कार्य करने की भावना से कार्य कर रहे हैं। विपक्ष के पार्षद साथियों को भी चाहिये कि, वे परिषद की बैठक में राजनीति से उपर उठकर शहरहित के प्रस्तावों का समर्थन करें, तो हमारा शहर सबसे ज्यादा सुन्दर व विकासशील नजर आयेगा। कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष योगेश जैन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन नपा के स्वच्छता एम्बेसेडर विजय बाफना ने किया व आभार नपा सभापति दारासिंह यादव ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर सभापति प्रतिनिधि अशोक जोशी, विरेन्द्र जायसवाल, पूर्व एल्डमेन लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, बृजेश ऐरन, रमेश राठौर, एडवोकेट विनोद शर्मा, घीसालाल सुराह, मंगू भाई व बड़ी संख्या में क्षेत्र के महिला, पुरूष उपस्थित रहें।