NEWS: राज्यपाल डॉ. थावरचंद गेहलोत ने किया श्री विकट हनुमान व्यामशाला का भूमि पूजन, ये रहे उपस्थित , पढ़े खबर
राज्यपाल डॉ. थावरचंद गेहलोत ने किया श्री विकट हनुमान व्यामशाला का भूमि पूजन, ये रहे उपस्थित , पढ़े खबर
नागदा। कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचंद गेहलोत ने नागदा के वार्ड क्रमांक 3 में स्थित श्री विकट हनुमान व्यायाम शाला में नो लाख चालीस हजार की राशि से निर्मित होने वाले भवन का रविवार को भूमि पूजन किया। डॉ. गेहलोत जब केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री थे, जब उन्होंने राज्यसभा सांसद रहते हुए अपनी सांसद निधि से नो लाख चालीस हजार की राशि व्यायाम शाला में निर्माण हेतु दी थी।
भाजपा मीडिया प्रभारी बंटी जटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ वर्षों पहले भी डॉ. थावरचंद गेहलोत ने राज्यसभा सांसद रहते हुए अपनी सांसद निधि से नो लाख की राशि से विकट हनुमान व्यामशाला में एक भवन का निर्माण करवाया था। जिसके कारण वहां पर पहलवानी करने वाले पहलवानों को टपकती छत से राहत मिली थी।
रविवार को हुए इस भूमि पूजन के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सी एम अतुल ने डॉ. गेहलोत सहित मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का माला पहनाकर कर स्वागत किया डॉ गेहलोत ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित भी किया डॉ गेहलोत के पहले पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत ने भी मंच के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए इस मौके पर प्रशासन की ओर से नागदा के तहसीलदार ओर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नागदा ने मंच पर मौजूद महामहिम राज्यपाल डॉ थावरचंद गेहलोत,पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत, प्रदेश भाजपा नेता तेजबहादुर सिंह चौहान,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक मालवीय ,गोपाल यादव,जिला महामंत्री धर्मेश जायसवाल का स्वागत किया। वही श्री विकट हनुमान व्यायाम शाला की ओर से मोतीलाल प्रजापत ने भी मंच के माध्यम से सम्बोधित करते हुए अपनी पूरी टीम की ओर से राज्यपाल डॉ. गेहलोत को धन्यवाद प्रेषित किया।
इस अवसर पर व्यायाम शाला संचालक विक्रम गुरू, पूर्ण मंडल अध्यक्ष राजेश धाकड़, पूर्व जिला मंत्री अशोक मावर, विजय पोरवाल, दिनेश अग्रवाल, पूनम चन्द गेहलोत, जया पांडे, साहिल शर्मा, आशीष ओरा, सुरेश प्रजापत, मुकेश प्रजापत, बाबूलाल प्रजापत, अंकुर साहनी, पूरन पोरवाल, रामचंद्र सिसोदिया, महेश प्रजापत, महेश गवरी, प्रकाश प्रजापत, राहुल प्रजापत, दिपक जटिया, चुन्नी लाल प्रजापत, बाबूलाल डाबी, नीलेश प्रजापत, शैलेश चौहान, हरिकिशन लोहरवाल, संतोष जटिया, देवीलाल डाबी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री ओ पी गेहलोत ने किया व आभार मंडल अध्यक्ष सी एम अतुल ने माना।