NEWS: अरे... ये क्या हुआ मनासा में, बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे दुकान पर, फिर इस मीटर को पहनाई माला, और कर दी पूजा-अर्चना, लोग भी रह गए दंग, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

अरे... ये क्या हुआ मनासा में

NEWS: अरे... ये क्या हुआ मनासा में, बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे दुकान पर, फिर इस मीटर को पहनाई माला, और कर दी पूजा-अर्चना, लोग भी रह गए दंग, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा। नगर में बिजली विभाग द्वारा पहला स्मार्ट मीटर रामनगर स्थिति बिजली विभाग कार्यालय के पास एक दुकान पर लगाया। जिसका बिजली विभाग अधिकारियों ने माला पहनाकर पूजन किया। बिजली विभाग के सहायक यंत्री डी.के. मालवीय व संभाग कार्यपालन यंत्री प्रदीप सिंह दांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि, मनासा नगर में पहला स्मार्ट मीटर लगाया गया है। साथ ही पूरे नगर में पुराने मीटर बदल कर नए स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। जिससे उपभोक्ताओं को रीडिंग संबंधित समस्या समाप्त हो जाएगी।

यह स्मार्ट मीटर वाईफाई से जुड़ा रहेगा, जिससे बिजली कर्मचारी मिनिमम 100 मीटर रेंज के दायरे में वाईफाई सिस्टम से जुड़कर रीडिंग ले सकेंगे। साथ ही स्मार्ट मीटर के साथ छेड़छाड़ या बिजली चोरी की घटना होने पर तत्काल स्मार्ट मीटर इंदौर के मुख्य बिजली विभाग हेड ऑफिस में अधिकारियों को मेसेज भेजेगा। स्मार्ट मीटर में बदलाव किए गए ही है।