BIG NEWS : नीमच में बदमाशों के हौसले बुलंद, एक ही दिन में दो चैन स्नैचिंग की घटना, शहर के इस क्षेत्र में बाइक सवार ने दिया वारदातों को अंजाम, कैंट पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर
नीमच में बदमाशों के हौसले बुलंद

नीमच। शहर में दिनों-दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। यहां देर शाम कुछ ही समय के अंतराल में दो अलग-अलग चैन स्नैचिंग की वारदाते हुई, बाइक सवार बदमाशों ने चैन स्नैचिंग की वाददातों को अंजाम दिया, और मौके से फरार हो गए, ये घटनाएं कैंट थाना क्षेत्र में मौजूद शिक्षक कॉलोनी व किलेश्वर मंदिर रोड पर रविवार देर शाम की बताई जा रही है।
पहली घटना-
जानकारी के अनुसार, शिक्षक कॉलोनी निवासी महिला लक्ष्मी पति महावीर जैन रविवार करीब शाम 7.45 बजे अपने पति के साथ टहलते हुए डी.पी. ज्वैलर्स के पास गली से गुजर रहे थे। इसी दौरान सामने बाईक पर हेलमेट लगाए एक व्यक्ति आया और लक्ष्मीदेवी जैन के गले से सोने की चेन झपट कर बाइक दौड़ते हुए मौके से फरार हो गया। घटना के बाद महिला अपने पति के साथ कैंट थाने पहुंची, और रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दूसरी घटना-
इसी तरह दूसरी घटना रविवार की ही रात 8.15 करीब ज्योति पति धर्मेन्द्र गर्ग (46) निवासी बघाना अपनी बेटी खुशी के साथ स्कूटर पर सीआरपीएफ रोड होते हुए बघाना जा रही थी। इसी बीच कलेक्टर बंगले के सामने शिक्षक कॉलोनी वाले चेन स्नेचर जैसा ही एक व्यक्ति बाइक पर आया, और ज्योति के गले से चेन खिंचकर फरार हो गया।
शहर में एक ही दिन में दो अलग-अलग चैन स्नेचिंग की वारदात होने से लोगों में दहशत का माहौल है, और लोग घटना के बाद अपने आप को सुरक्षित महसूस करने से कतरा रहे है, हालांकि दोनों घटनाओं की शिकायत मिलने के बाद कैंट पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, और संभवतः जल्द ही पुलिस द्वारा घटनाओं का खुलासा किया जा सकता है।