BIG NEWS: जिलाबदर के बावजूद नीमच में कर रहा था तफरी, अब बघाना पुलिस ने की आरोपी इरफान के खिलाफ ये बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर

जिलाबदर के बावजूद नीमच में कर रहा था तफरी, अब बघाना पुलिस ने की आरोपी इरफान के खिलाफ ये बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर

BIG NEWS: जिलाबदर के बावजूद नीमच में कर रहा था तफरी, अब बघाना पुलिस ने की आरोपी इरफान के खिलाफ ये बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर

नीमच। जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन दिनांक 27.05.2022 को थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करने वाले आरोपी के विरूद्ध राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। 

गौरतलब हैं कि जिला कलेक्टर नीमच के आदेश क्रमांक- 43/जिलाबदर/2021 दिनांक- 14.02.2022  के पालन में आरोपी इरफान उर्फ झाडु पिता रफीक खान पठान निवासी स्कीम नंबर 08 बघाना को 06 माह की अवधी के लिये जिला नीमच की राजस्व सीमा से बाहर जिलाबदर किया गया था।

जो उक्त आरोपी को आज दिनांक को मुखबीर की सूचना पर होली चौक बघाना से गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरूद्ध राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा- 14,15 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्यवाही सउनि. रामप्रसाद यादव, आर. मनीष माली एवं ब्रहमानंद भाटी के द्वारा की गई।