BIG NEWS : मालिक हो जाएं सावधान...! अपनी बसों में रखें ये दस्तावेज और उपकरण, वरना पकड़ लेगी पुलिस, जुर्माने से जेब भी होगी ढीली, चैकिंग पॉइंट में की बड़ी कार्यवाही, सख्त हिदायत दी, पढ़े खबर
मालिक हो जाएं सावधान...!
नीमच। एसपी अंकित जायसवाल, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री वैशाली सिंह के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान एवं मय यातायात टीम द्वारा बुधवार को वाहन चैकिंग के दौरान बसों की जांच की गई। टीम द्वारा बसों के परमिट, फिटनेस और बीमा व अन्य दस्तावेजों के साथ ही अग्निशमन यंत्र व फर्स्ट एड बॉक्स भी जांचे गए।
इस दौरान कुछ बसों में अग्निशमन यंत्र चालु हालत में नही पाये जाने पर 13 बसों पर चालानी कार्यवाही की। साथ ही बस चालकों को हिदायत दी कि, वे बस से संबंधित समस्त दस्तावेज के साथ ही फर्स्ट एड बॉक्स एवं अग्निशमन यंत्र अनिवार्य रुप से चालु रखेगें। इस प्रकार यातायात पुलिस द्वारा कुल 53 चालान बनाये जाकर राशि 20 हजार 900 रूपये वसूल की।
नोट-
जिला पुलिस आमजन से अपील करती है कि, यातायात नियमों का उल्लघंन कर वाहन ना चलाए, अन्यथा उचित वैधानिक दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। यातायात को सुचारू रूप से चलाने में नीमच पुलिस का सहयोग करें।