NEWS : KYC सेंटरो पर लंबी कतारे, निम्बाहेड़ा में उपभोक्ता परेशान, चिलचिलाती धूम में हाल हुआ बेहाल, अब जनता की ये मांग, पढ़े खबर

KYC सेंटरो पर लंबी कतारे

NEWS : KYC सेंटरो पर लंबी कतारे, निम्बाहेड़ा में उपभोक्ता परेशान, चिलचिलाती धूम में हाल हुआ बेहाल, अब जनता की ये मांग, पढ़े खबर

निम्बाहेड़ा। लोकसभा चुनाव के दौरान हुए मतदान को लेकर जगह-जगह बनें पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी कतारे देखने को मिल रही थी। अब ऐसा ही हाल आधार अपडेट, जन आधार अपडेट, राशन उपभोक्ताओं, गैस कनेक्शन और बैंक खाते ही केवाईसी के कार्यो में देखने को मिल रही है। यहां आम जनता की भीड़ उमड़ रही है, और लंबी-लंबी कतारे लग रही है।

कभी-कभी तो ये कतारे इतनी लंबी हो जाती है कि, संबंधित सेवा कैंद्र के बाहर तक पहुंच जाती है, और लोग अपने दस्तावेजों को पूरा कराने के लिए चिलचिलाती धूप में भी खड़े रहते है। जिसके बाद इन्हीं में से कुछ लोग बीमार भी पड़ते है, और अस्पतालों का रूख करते है। 

यहां पहुंचने वाले लोगों का कहना है कि, नगर में बीएसएनएल आॅफिस, पोस्ट आॅफिस और कोर्ट परिसर में आधार कार्ड सेंट संचालित होते है। राशन की दुकानों पर टेबलेट मशीनों पर फिंगर प्रिंट देर से आते है, जिसमे काफी समय लगता है। वहीं आधार कैंद्रों पर कागजी कार्यवाही पूरी करने के लिए आवेदकों को बार-बार चक्कर लगाने पड़ते है, और टोकन व्यवस्थाओं का भी सामना करना पड़ता है। टोकन सिस्टम होने के बावजूद भी यहां भीड़ देखने को मिलती है। 

इन हालातों में जनता ने मांग की है कि, सभी तरह की केवाईसी के अपडेट की सुविधा ई-मित्र सेंटर पर उपलब्ध कराई जाएं, ताकि कतारों में लगने और समय खराब होने की समस्या से निजात मिल सकें। साथ ही यहां आधार कैंद्र भी बढ़ाएं जाएं।