BIG NEWS : ऑपरेशन मुस्कान, नागदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नाबालिग को किया दस्तयाब, माता-पिता के चेहरे पर खाकी ले आई खुशी, पढ़े खबर
ऑपरेशन मुस्कान
नागदा। प्रकाश नगर निवासी महिला ने अपनी 14 वर्षीय बेटी के सुबह से लापता होने की रिपोर्ट थाना नागदा में दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी अमृत लाल गवरी के निर्देशन में सउनि मानसिंह वास्कले और टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी मदद से संदेही गणेश बामनिया का लोकेशन जैसलमेर, राजस्थान में ट्रेस किया। पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए 800 किमी का सफर तय कर तोता कॉलोनी, जैसलमेर पहुंचकर स्थानीय मजदूरों की मदद से लड़की को सकुशल बरामद किया।

थाना प्रभारी अमृत लाल गवरी, सउनि मानसिंह वास्कले, उपनिरीक्षक योगिता उपाध्याय प्रधान आरक्षक रितेश भूरिया प्रधान आरक्षक दिनेश गुर्जर आर शालिनी आरक्षक ज्योति आरक्षक जितेंद्र राठौर आरक्षक धीरज यादव आरक्षक विशाल मेवाड़ा आरक्षक संदीप पाटिल सैनिक नीलम तिवारी आरक्षक दिन दयाल आर सुनील पूरी टीम का यह समर्पण नागदा पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता का उदाहरण है। तकनीकी टीम साइबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव, प्रधान आरक्षक राजपाल, आरक्षक प्रेम सबरवाल, उपनिरीक्षक योगिता उपाध्याय ने पीड़िता का बयान लेकर बाल अपचारी को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर किशोर न्यायालय उज्जैन भेजा जैसे बाल संरक्षण गृह भेजा गया।

पुलिस का संदेश-
बेटियाँ संभलें, समझदारी से निर्णय लें, ऊर्जा डेस्क प्रभारी योगिता उपाध्याय ने नाबालिग बेटियों को संदेश दिया:, “प्यार या शादी से पहले शिक्षा और आत्मनिर्भरता ज़रूरी है। पढ़ी-लिखी लड़की को कोई धोखा नहीं दे सकता। मीठी बातों में आकर किसी के ‘आई लव यू’ या झूठे वादों पर भरोसा न करें। सच्चा इंसान कभी घर से भागने को नहीं कहेगा। अपने माता-पिता से बात करें — वे ही आपका सच्चा सहारा हैं।”
नागदा पुलिस की मिसाल, पुलिस की त्वरित कार्रवाई, तकनीकी दक्षता और मानवता ने न सिर्फ एक बच्ची की मुस्कान लौटाई, बल्कि समाज में एक प्रेरणादायक संदेश भी दिया।
