BIG NEWS : मंदसौर जिले में पुष्पा मूवी का नजारा, पहले भरा लाल चंदन, फिर तस्करी के लिए निकला ट्रक, बीच रास्ते में मिली पुलिस, और स्मग्लरों के मंसूबे नाकाम, लाखों की लकड़ी जप्त, तीन आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर जिले में पुष्पा मूवी का नजारा

BIG NEWS : मंदसौर जिले में पुष्पा मूवी का नजारा, पहले भरा लाल चंदन, फिर तस्करी के लिए निकला ट्रक, बीच रास्ते में मिली पुलिस, और स्मग्लरों के मंसूबे नाकाम, लाखों की लकड़ी जप्त, तीन आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

मंदसौर। जिले के दलौदा थाना क्षेत्र की कचनारा चौकी पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है, पुलिस ने बड़ी मात्रा में लाल चन्दन पकड़ा, जिसकी कीमत लाखो में बताई जा रही है, मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।

जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी पूर्णिमा सिंह राजपूत व टीम द्वारा महू-नीमच हाइवे स्थित रतलाम-मंदसौर बॉर्डर पर लगे चेक पोस्ट पर चैकिंग पॉइंट लगाया था। इसी दौरान बुधवार की रात आइशर ट्रक क्रमांक- MP.09.JH.9201 को रोका, और उसकी तलाशी ली। इस दौरान ट्रक में कुल 12 क्विंटल अवैध लाल चंदन की लकड़ी पाई है, जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है। जिसे पुलिस ने मौके से विधिवत जप्त किया। 

मामले में मौके से आरोपी अनवर पिता गुलमोहमद (51) निवासी निम्बोद और दावूद पिता अनवर (28) निवासी निम्बोद को गिरफ्तार किया है। वहीं सहयोगी ईमरान फरार है। जिसकी तलाश में भी पुलिस जुट गई है। अब पुलिस ने भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा- 26, 33, 42, मध्य प्रदेश अभिवहन वनोपज नियम- 2000 की धारा- 22, 379, 414 आईपीसी में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।