BIG NEWS: नीमच जिले में नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, यातायात पुलिस मुस्तैद, इन वाहन चालकों के बनाएं चालान, तो स्कूल भी पहुंची टीम, फिर विद्यार्थियों को दी समझाइश, पढ़े ये खबर

नीमच जिले में नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं

BIG NEWS: नीमच जिले में नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, यातायात पुलिस मुस्तैद, इन वाहन चालकों के बनाएं चालान, तो स्कूल भी पहुंची टीम, फिर विद्यार्थियों को दी समझाइश, पढ़े ये खबर

नीमच। पुलिस मुख्यालय द्वारा दिनांक- 07.07.2023 से 07.09.2023 तक चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को नीमच जिला पुलिस की बिना हेलमेट एवं बिना सिट बेल्ट वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 194 चालान बनाकर 96 हजार 100 वसूल किये। 

अभियान के तहत मंगलवार को एसपी अमित तोलानी, एएसपी सुंदर सिंह कनेश, सीएसपी फुलसिंह परस्ते, उप पुलिस अधीक्षक अजाक विमलेश उईके के निर्देशन में यातायात थाना तथा जिले के समस्त थानो की संयुक्त कार्यवाही द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान बिना हेलमेट वाहन चालको के विरूद्ध 92 चालान बनाकर 27 हजार 600 समन राशी, सीट बेल्ट ना पहनने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 53 चालान बनाकर 26 हजार 500 समन राशी, नम्बर प्लेट विधिवत/नही होने वाले 11 वाहन चालको के विरूद्ध चालान बनाकर 5 हजार 500 समन राशी रूपये तथा अन्य वाहन चालको के विरूद्ध कुल 38 चालान बनाये जाकर समन राशी 36 हजार 500 रूपये वसूल की। इस प्रकार कुल 194 चालान बनाये जाकर 96 हजार 100 राशि वसूल की। 

साथ ही थाना यातायात द्वारा सीएम राईज शासकिय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमच केंट में यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्कुली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमो के बारे में बताया। तथा यातायात जागरूकता संबंधी पंपलेट्स वितरित किये गये, उन्हें स्वयं अमल में लाने तथा अपने पेरेंट्स व अपने से मिलने वालो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

नोट- पुलिस मुख्यालय के आदेश से दिनांक 07.07.2023 से 07.09.2023 तक बिना हेलमेट व सिट बेल्ट वाहन चालको के विरूद्ध जिला में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, अतः जिला पुलिस नीमच आमजन से अपील करती है कि बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट पहने वाहन ना चलाए ,अन्यीथा उचित वैधानिक दण्डानत्मक कार्यवाही की जायेगी।