NEWS: चेक बाउंस मामले में की जा रही थी तलाश, अब रामपुरा पुलिस के हाथ लगा ये ईनामी वारंटी, पढ़े खबर
चेक बाउंस मामले में की जा रही थी तलाश, अब रामपुरा पुलिस के हाथ लगा ये ईनामी वारंटी, पढ़े खबर
नीमच। जिला पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनेश, एसडीओपी संजीव मुले के मार्गदर्शन में रामपुरा थाना प्रभारी उनि. गजेन्द्रसिंह चौहान की टीम ने चेक बाउंस मामले में फरार एक ईनामी स्थाई वारंटी को पकडऩे में सफलता हासिल की।
गौरतलब है कि वर्दीचन्द्र पिता सोहनलाल धनगर उम्र 28 वर्ष निवासी लसुडिय़ा इस्तमुरार थाना रामपुरा जो कि मान. एम. ए. दहलवी न्यायालय जेएमएफसी नीमच के प्र.क. एनआई 224/21 धारा एनआईए 138 एक्ट में जमानत के बाद से ही फरार चल रहा है। जिसका न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा 500 रूपये ईनाम भी घोषित कर रखा था।
इसी बीच दिनांक 31.03.21 को पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त वारंटी बहुत दिनों बाद घर आया है और अभी कहीं बाहर जाने के लिये मनासा तरफ जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने अपने सायबर सैल की मदद से इसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
उक्त कार्यवाही रामपुरा थाना प्रभारी उनि. गजेन्द्रसिंह चौहान के साथ ही प्रआ. मनोजसिंह चौहान, आर. सुरेन्द्रसिंह, अमितसिंह, विजय बहादुरसिंह व सायबर सेल के प्रआ. प्रदीप शिंदे द्वारा की गई।