BIG NEWS: नशा मुक्ति अभियान, शामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लक्जरी कार से अवैध शराब की खैप बरामद, मौके से दो आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर
नशा मुक्ति अभियान
मंदसौर। मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत अवैध शराब की धरपकड़ के अभियान के दोरान कार्यवाही हेतु एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में गरोठ एएसपी एवं सीतामऊ एसडीओपी निकिता सिंह के मार्ग दर्शन में कार्यवाही करते हुए शामगढ़ थाना प्रभारी राकेश चौधरी एवं चौकी प्रभारी उनि सुरेन्द्र सिंह सिसोदिया तथा टीम द्वारा आरोपीगण के कब्जे से अवैध शराब जप्त करने मे सफलता हासिल की।
जानकारी के अनुसार रविवार को चौकी चंदवासा पर पदस्थ सउनि विक्रम वास्कले को मुखबीर सूचना मिली कि, ग्राम चंदवासा का सुनील पिता रतनलाल जरनिया बलाई व उसका साथी मोहनदास बैरागी निवासी बोरखेड़ी रेडका वाले के साथ मिलकर सफेद रंग की सेलेरिया कार क्रमांक- MP.39.C.4157 से भेरु रुण्डी के सामने बघुनिया से आने वाले कच्चे रास्ते से होकर के बोरखेड़ी रेडका कालबेलिया के डेरे वाले रास्ते से ब्लक मात्रा में अवैध शराब की पेटीया कार मे भर कर के बोरखेडी रेडका गांव की तरफ कहीं पर ले जाने वाले है। विलम्ब की स्थिती में शराब की अफरा-तफरी हो सकती है।
सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी उनि सुरेन्द्र सिंह सिसोदिया के निर्देशन मे सउनि विक्रम वास्कले द्वारा एक टीम गठित कर के अनुसार तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु मुखबीर बताये स्थान पर पहुची कुछ समय पश्चात मुखबीर बताये हुलिये की सेलेरियो कार क्रमांक- MP.39.C.4157 आती दिखी। जिसको एम्बुश में लगे फोर्स द्वारा रोकने का प्रयास करने पर वाहन चालक व्दारा गाडी को भगाकर के ले जाने लगा।
जिसको कड़ी मशक्कत कर घेराबंदी कर रोका। वाहन चालक का नाम पुछते सुनिल पिता रतनलाल जरनिया जाति बलाई (29) निवासी चंदवासा तथा ड्राईवर सीट के पास बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मोहनदास पिता रामकिशन दास बैरागी (43) निवासी ग्राम बोरखेडी रेडका के होना बताये। जिनके कब्जे वाले कार को चेक करते आरोपीगण व्दारा कार के पीछे वाली सीट हटा कर के शराब की पेटीया रखी हुई थी। खांकी रंग के पुस्टे की पेटीयो को चेक करते 11 पेटी देशी प्लेन मदिरा शराब व 9 पेटी देशी मसाला शराब की पेटीया मिली कुल शऱाब 180 ब्लक लीटर किमती करीबन 63000 रुपये की मिली।
आरोपीगण से शराब रखने के संबंध मे लाईसैन्स का पुछते नही होने से आरोपीगण का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का दण्डनीय पाया से मोके पर 20 पेटी अवैध शराब मय सेलेरिया कार क्रमांक- MP.39.C 4157 को समक्ष पंचान जप्त किया गया वापसी उपरान्त आरोपीगण के विरुध्द थाना शामगढ पर अप.क्र. 380/2023 धारा- 34 (2) आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया। आरोपीगण से जप्तशुदा शराब के वास्तविक स्त्रोत के बारे मे जानकारी प्राप्त करने हेतु पुलिस रिमाण्ड लिया जायेगा।
सराहनीय योगदान-
उक्त कार्यवाही मे उनि राकेश चौधरी थाना प्रभारी शामगढ, उनि सुरेन्द्रसिंह सिसोदिया चौकी प्रभारी चंदवासा, सउनि विक्रम सिंह वास्कले, आरक्षक श्रीकृष्ण, आरक्षक मंगलेश पाटीदार, आरक्षक विकास सिंह भदोरिया का सराहनीय योगदान रहा।