BIG NEWS: तस्करी के खिलाफ शामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पिकअप से मादक पदार्थ की खैप जप्त, आरोपी तो हुआ फरार, पर यहां खाकी दे सकती है दबिश, पढ़े ये खबर
तस्करी के खिलाफ शामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पिकअप से मादक पदार्थ की खैप जप्त, आरोपी तो हुआ फरार, पर यहां खाकी दे सकती है दबिश, पढ़े ये खबर

नीमच। एसपी अनुराग सुजानिया के निर्देशन में एवं गरोठ एएसपी महेन्द्र तारनेकर व सीतामऊ एसडीओपी सुश्री निकिता सिहं के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शामगढ़ उप निरीक्षक राकेश चौधरी एवं उनकी टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए पिकअप से अवैध मादक पदार्थ 3 क्विन्टल 60 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को शामगढ़ थाना पर मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई। जिसके आधार पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के द्वारा हरिपुरा फंटे के पास नाकाबंदी की गई, इसी दौरान मेलखेड़ा तरफ से एक पिकअप आयी। जिसे पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर रोका गया, लेकिन चालक ने नाकाबंदी देख अपनी डोडाचुरा से भरी पिकअप को तेजी से लाकर रोड़ से नीचे खाई में उतार दिया।
गाडी से कूदकर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। बाद पिकअप क्रमांक- MP.14.GC.2473 की तलाशी लेते उक्त पिक अप वाहन से 20 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में कुल 03 क्विन्टल 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया। वाहन की तलासी के दौरान गाडी के अन्दर से इरफान पिता युनुस मंसुरी जाति निवासी अजयपुर थाना सुवासरा के पहचान व वाहन संबंधी दस्तावेज मिले, जो शामगढ पुलिस द्वारा आरोपी इरफान के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है प्रकऱण में अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम-
उक्त कार्यवाही में टीम उप निरीक्षक राकेश चौधरी थाना प्रभारी, उनि शालेन्द्र सिहं कनेश, उप निरीक्षक कुलदीप सिहं राठौड, सउनि शारदा प्रसाद तिवारी, प्रआर दिलीप सिहं, धनपाल जाट, आरक्षक रामकरण, हीरालाल यादव की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को प्रथक से पुरस्कृत किया जायेगा।