BIG NEWS: ट्रक के कैबिन में रखा का काला सोना, फिर असम से मंदसौर में डिलेवरी, सूचना पर ATS ने की कार्यवाही, दो तस्कर भी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

ट्रक के कैबिन में रखा का काला सोना, फिर असम से मंदसौर में डिलेवरी, सूचना पर ATS ने की कार्यवाही, दो तस्कर भी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: ट्रक के कैबिन में रखा का काला सोना, फिर असम से मंदसौर में डिलेवरी, सूचना पर ATS ने की कार्यवाही, दो तस्कर भी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

बैतूल पुलिस ने 5 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। मिलानपुर टोल प्लाजा पर पकड़ी गई यह खेप मंदसौर ले जाई जा रही थी, जिसे तस्कर असम के तेजपुर से लेकर आ रहे थे।

बैतूल नागपुर फोरलेन पर मिलानपुर टोल नाके पर शुक्रवार शाम पुलिस ने एक ट्रक पकड़ा था, जिसमें करीब 7 किलो की अफीम बरामद मिली है। अफीम पकड़ने जाने का खुलासा शनिवार को पुलिस ने किया। बैतूल बाजार पुलिस ने इस मामले में मंदसौर निवासी शाहनवाज और आसिफ को मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पकड़ा है।

एटीएस इंदौर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक असम के तेजपुर से मंदसौर में अवैध मादक पदार्थ लेकर जा रहा है। एटीएस की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद लेकर मुलताई से ट्रक का पीछा किया। बैतूल बाजार पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को टोल के पास रोका और ड्राइवर और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो केबिन में एक बाल्टी में अफीम मिली।

उन्होंने बताया कि वे असम से ट्रक लेकर मंदसौर जा रहे थे। ट्रक खाली था और केबिन से 7 किलो अफीम बरामद हुई है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। एसडीओपी नितेश पटेल ने बताया कि आरोपी तेजपुर से मंदसौर लेकर जा रहे थे। अफीम एमडी टैबलेट फार्म में रखी गई थी।