BIG NEWS: प्राचार्य को किया निलंबित, तो छात्रों में नाराजगी, पढाई से किया किनारा, और स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन, मीडिया से चर्चा में कहीं ये बड़ी बात, मामला- मंदसौर जिले का, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
प्राचार्य को किया निलंबित, तो छात्रों में नाराजगी, पढाई से किया किनारा, और स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन, मीडिया से चर्चा में कहीं ये बड़ी बात, मामला- मंदसौर जिले का, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
मंदसौर। जिले में हाई स्कूल के छात्र-छात्रा गांव से स्कूल तक हाथ में पोस्टर लिए नारेबाजी करते हुए विद्यालय पहुंचे। जहां निलंबित हुए शिक्षक संजय पंचोली के समर्थन में निलंबित की कार्यवाही से बहाल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं का विरोध प्रदर्शन देख अन्य स्कूलों के छात्रों ने भी अपनी पढ़ाई छोड़ी, और समर्थन करते हुए विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बने। छात्रों का कहना है कि, सभी विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा नही देंगे, फैल हो जाएंगे, पर स्कूल में नहीं जाएंगे।
जानकारी के अनुसार ग्राम बही पार्शनाथ में प्रतिदिन की तरह छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने स्कूल में आए थे। इसी दौरान विद्यालय में उपस्थित शिक्षक संजय पंचाली के निलंबित की खबर छात्र-छात्राओं को लगी, तो विद्यालय उपस्थित छात्रों में उदासी छा गई, और प्राचार्य से शिक्षक संजय पंचोली को बुलाने की मांग की। प्राचार्य ने छात्रों को बताया कि, मेरे हाथ मे कुछ नही, तो छात्र छात्राओं ने स्कूल से बाहर निकलकर विरोध प्रदर्शन किया।
मामले को लेकर छात्राओं ने बताया कि, संजय पंचोली सर बहुत अच्छे है। उनके पढ़ाने का तरीका भी हम सभी को अच्छा लगता है, पाठ पढ़ाने के दौरान सभी विषय मे बारे में बारीकी से समझाते है। जिसके चलते हमे तुरंत सब याद हो जाता था, और संस्कृति का विषय भी अच्छे से पढ़ाने के साथ साथ समझाते है। आज खबर मिली कि हमारे गुरुजी को निलंबित कर दिया है। जिसके चलते आज सभी ने स्कूल में पढ़ाई न करते हुए उनके ऊपर हुई कार्यवाही का विरोध किया।