NEWS : कलेक्टर ने किया, डैम का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को पानी चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश, पढ़े खबर,

कलेक्टर ने किया, डैम का औचक निरीक्षण,

NEWS : कलेक्टर ने किया, डैम का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को पानी चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश, पढ़े खबर,

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने काका गाडगिल एवं रेतम बैराज डैम का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने जल संसाधन विभाग को निर्देश देते हुए कहा, जो लोग जल की चोरी कर रहे हैं, उनके खिलाफ एसडीएम के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करें,

इसके साथ अवैध मोटर कनेक्शन लेकर जल चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें, एमपीईबी को निर्देश देते हुए कहा, कि जल चोरी करने वालों को लाइट कनेक्शन प्रदान नहीं करें, जल संसाधन विभाग की एनओसी के बाद ही ऐसे लोगों को कनेक्शन प्रदान करें,

इस बात का ध्यान रखे बिना एनओसी के एक भी कनेक्शन प्रदान ना करें, बांध में जितने भी अवैध मोटर चल रही है, उनको तुरंत जब्त करें, काका गाडगिल बांध से पिपलिया मंडी एवं मल्हारगढ़ को गर्मी के दिनों में जल प्राप्त होता है, वहीं रेतम बैराज से नारायणगढ़ को जल प्राप्त होता है, ताकि गर्मी में किसी को भी पेयजल संकट का सामना न करना पड़ें,

इसके लिए जब्ती की कार्रवाई तुरंत प्रारंभ करें, जल संसाधन विभाग को कहा कि बारिश के समय में बांध के गेट प्रोटोकॉल के तहत ही खोले, निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ कुमार सत्यम, मल्हारगढ़ एसडीएम मुकेश शर्मा, तहसीलदार संजय मालवीय, जल संसाधन विभाग से डोडवे सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे,