NEWS : रेलवे समपार बंद होने से आमजन में रोष, नगर परिषद अध्यक्ष ने रेलमंत्री, डिप्टी CM व सांसद को लिखा पत्र, अंडरब्रिज को लेकर की ये बड़ी मांग, पढ़े खबर
रेलवे समपार बंद होने से आमजन में रोष
पिपलियामंडी। शनिवार को रेलवे समपार 141 के बंद करने के बाद नगर परिषद अध्यक्ष इंदिरा सुनील देवरिया ने केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, म.प्र. के मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद सुधीर गुप्ता को पत्र लिखकर अंडर ब्रिज या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था कर आवागमन पुनः चालू करने की मांग की।
देवरिया ने पत्र में बताया कि, ओवरब्रिज बनने के दौरान भी यहां अंडरब्रिज भी बनाए जाने की मांग की थी, लेकिन ब्रिज बनने के बाद समपार बंद करने के बाद आमजनता में रोष है, वार्ड 1, 2, 3, 4 की एक तिहाई जनता फाटक के उस पास पश्चिमी ओर निवास करती है, इन चार वार्ड के रहवासियों को नगर में आने के लिए काफी मुसीबतों का सामना करना पडेगा।
धार्मिक स्थान के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रेलवे स्टेशन, नगर परिषद् आदि स्थानों पर आने-जाने के लिए उन्हें लंबी दूरी तय करना पड़ेगी। फाटक के पश्चिमी ओर श्मशान घाट है, करीब 65 प्रतिशत अंतिम संस्कार इसी श्मशान घाट पर होते है, एसी स्थिति में नगरवासियों को श्मशान घाट तक अंतिम संस्कार के लिए जाना भी मुसीबतों भरा होगा।
देवरिया ने मांग की है कि, रेलवे समपार ही अंडरब्रिज भी अतिशीघ्र स्वीकृत किया जाए, ताकि नगरवासियों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके।