NEWS: विधानसभा चुनाव से पहले नीमच जिले में कांग्रेस अलर्ट, ग्राम चीताखेड़ा पहुंचे संगठन मंत्री और ब्लॉक अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं की ली बैठक, अब ये रणनीति तैयार, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर

विधानसभा चुनाव से पहले नीमच जिले में कांग्रेस अलर्ट

NEWS: विधानसभा चुनाव से पहले नीमच जिले में कांग्रेस अलर्ट, ग्राम चीताखेड़ा पहुंचे संगठन मंत्री और ब्लॉक अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं की ली बैठक, अब ये रणनीति तैयार, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर

चीताखेड़ा। जिला कांग्रेस कमेटी नीमच के संगठन मंत्री बृजेश मित्तल एवं जीरन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद दक ग्राम चीताखेड़ा पहुंचे। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए रविवार सुबह 11:30 रैगर धर्मशाला में कांग्रेस कार्यकर्ता की बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन मंत्री बृजेश मित्तल द्वारा कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए बताया गया कि, मतदाता सूची का परीक्षण कर उस में छुटे नाम को जोड़ने एवं  गलत नाम को वोटर लिस्ट से हटाने की कार्यवाही करने का कार्य समय अवधि में पूर्ण करें। 

जीरन ब्लॉक अध्यक्ष विनोद दक द्वारा क्षेत्र के कांग्रेस के लिए बनाए गए बी.एल.ओ को अपने-अपने मतदान केंद्र वाइज मतदाता सूची उपलब्ध कराई। निर्वाचन आयोग द्वारा 18 अगस्त से शुरू हुवे मतदाता पुनरीक्षण सूची जो 31 अगस्त तक मतदाता सूची में संशोधन, नाम जोड़ना, सूची से नाम विलोपित करना जैसे कार्यों को निष्पादित करने के लिए निर्देश दिए। 

इस अवसर पर गांव के पूर्व सरपंच राकेश जावेरिया, मंडल अध्यक्ष राजेश जैन, सेक्टर अध्यक्ष युगल किशोर ट्रेलर, पंच प्रतिनिधि ईश्वर आर्य, पंच प्रतिनिधि मुबारिक मंसूरी, राजू दायमा, पंच अनिल सालवी, पूर्व कृषि उपज मंडी डायरेक्टर राजेंद्र सिंह तोमर, पंच मुकेश आर्य, अकबर खान पठान लख्मीचंद जूनी, मांगीलाल  रेगर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के आज़ाद मंसूरी मुख्य रूप से उपस्थित रहें।