BIG NEWS : कैंट पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अंर्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 10 से ज्यादा बाइक बरामद, नीमच सिटी और कुकड़ेश्वर क्षेत्र सहित राजस्थान के आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

कैंट पुलिस की बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS : कैंट पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अंर्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 10 से ज्यादा बाइक बरामद, नीमच सिटी और कुकड़ेश्वर क्षेत्र सहित राजस्थान के आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे संपत्ति संबंधी अपराधो में चोरी गये मश्रुका व आरोपियो के धरपकड़ अभियान के तहत एएसपी नवलसिंह सिसौदिया एवं सीएसपी अभिषेक रंजन (भापुसे) के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक सौरभ शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अंर्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 चोरों को गिरफ्तार किया जाकर चोरी की 11 बाइक बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

जानकारी के अनुसार, दिनांक- 27 जुलाई को फरियादी गुणवंत शर्मा पिता सुशील कुमार शर्मा निवासी विकास नगर द्वारा रिपोर्ट की गई कि, दिनांक- 17 जुलाई को मैं रोजाना की तरह अपनी हीरो डीलक्स बाइक क्र. MP.44.MQ.2561 से प्रातः 10 बजे नीमच आया था। जहां मेसी पोरवाल ट्रेक्टर्स वर्कर्स शॉप के पीछे खड़ी कर अपने काम कर चला गया था। यहां से मेरी उक्त बाइक अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। जिस पर थाने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

फरियादी तनसुख जैन पिता पीसी जैन ने दिनांक- 28 जुलाई ने रिपोर्ट किया कि, दिनांक- 12 जुलाई को सुबह 8 बजे मैं अपनी बाइक सीडी डीलक्स क्र. MP.44.MF.8868 से चौकन्ना बालाजी मंदिर स्टेशन रोड़ पर दर्शन करने गया था। मैनें मंदिर के बाहर मेरी बाइक लाकर खड़ी की। तथा मैं दर्शन करने मंदिर में चला गया। जहां से मेरी बाइक को अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया।

शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाकर एसपी अंकित जायसवाल द्वारा थाना प्रभारी नीमच केंट को टीम का गठन कर वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं वाहन चोरो की तलाश हेतु सीसीटीवी फुटेज, अन्य तकनिकी संसाधनों एवं मुखबिर तंत्र को मजबुत कर चोरी गयी बाइक को बरामद करने हेतु निर्देश दिये। विवेचना के दौरान निरीक्षक सौरभ शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। उक्त टीम द्वारा शहर के सीसीटीवी फुटेज, मुखबीर तंत्र व तकनीकी आधार पर कार्यवाही करते हुए 04 अन्तर्राज्यीय वाहन चोरो को गिरफ्तार किया। साथ ही शहर में वाहन चोरी के संबंध में पूछताछ करते उनके कब्जे से चोरी की गई कुल 11 बाइक जप्त की।

गिरफ्तार आरोपी- 

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी शेलेन्द्र उर्फ युवराज सिंह पिता नरेन्द्र सिंह चंद्रावत (20) निवासी सेमली इस्तमुरार थाना कुकड़ेश्वर, महेन्द्र सिंह पिता कल्याण सिंह चंद्रावत (19) निवासी सदर, सन्नी उर्फ आदी पिता बाबुलाल माली (21) निवासी बरूखेडा, थाना नीमच सिटी और अजय पिता अमृतराम बैरागी (20) निवासी देवखेडा थाना छोटी सादडी को गिरफ्तार किया।