BIG NEWS : दिन-दहाड़े मकान में घुसे बदमाश, आभूषणों पर किया हाथ साथ, और हो गए फरार, कुछ यूं दिया चोरी की वारदात को अंजाम, घटना चीताखेड़ा गांव की, पढ़े खबर
दिन-दहाड़े मकान में घुसे बदमाश

रिपोर्ट- आजाद मंसूरी
चीताखेड़ा। क्षेत्र में दिन-दहाड़े एक मकान में चोरी होने का मामला सामने आया है। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, और मामले की जांच पड़ताल शुरू की। मिली जानकारी के मुताबिक, गुरूवार दोपहर करीब 11.30 बजे चीताखेड़ा माली मौहल्ले के पास निवासी किसान कमलेश पिता जसराज माली के मकान पर बाहर दरवाजे का लगा ताला अज्ञात चोरों ने चटकाया। फिर अज्ञात बदमाशों ने घर में रखी गोदरेज की अलमारी व अन्य ताले तोड़कर डेढ़ से दो किलो चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया, और मौके से फरार हो गए।
ज्ञातव्य है कि मकान मालिक मकान पर ताला लगाकर कृषि कार्य हेतु खेत पर कार्य कर रहे थे। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस सहायता केंद्र चीताखेड़ा चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह सिसौदिया मौके पर पहुंचे मौका मुआयना कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।