BIG NEWS: बैंक से उड़ाए रूपए, तो एक्शन में प्रतापगढ़ पुलिस, MP के इस जिले में दी दस्तक, अंतर्राज्जीय चोर गिरोह के आरोपी गिरफ्तार, शादियों-बस स्टैंड सहित इन जगहों पर देते थे वारदात को अंजाम, पढ़े खबर

बैंक से उड़ाए रूपए, तो एक्शन में प्रतापगढ़ पुलिस, MP के इस जिले में दी दस्तक, अंतर्राज्जीय चोर गिरोह के आरोपी गिरफ्तार, शादियों-बस स्टैंड सहित इन जगहों पर देते थे वारदात को अंजाम, पढ़े खबर

BIG NEWS: बैंक से उड़ाए रूपए, तो एक्शन में प्रतापगढ़ पुलिस, MP के इस जिले में दी दस्तक, अंतर्राज्जीय चोर गिरोह के आरोपी गिरफ्तार, शादियों-बस स्टैंड सहित इन जगहों पर देते थे वारदात को अंजाम, पढ़े खबर

प्रतापगढ़। बीते दिनों शहर के पीएनबी बैंक के पास एक किसान के बैग से रुपए चुराने के मामले में चार आरोपियों को प्रतापगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि, सभी गिरोह के रूप में काम करते हैं, जोकि बैंकों, शादियों और बस स्टैंड सहित भीड़-भाड़ वाली जगहों में वारदात को अंजाम देते हैं। आरोपियों को पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार किया।

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि, गत दिनों अचलपुर निवासी रामनारायण पिता प्रभुलाल तेली (25) ने प्रकरण दर्ज करवाया कि, वह अपने भाई गोपाल के साथ पीएनबी शाखा प्रतापगढ पहुंचे, जहां पर केसीसी के 2 लाख 14 हजार रुपए बैंक से लेकर बैग में रख लिए। करीब 12.38 बजे पीछे से किसी अज्ञात महिला ने बैग की चैन खोल कर उसमें रखी राशि निकाल ली। घटना बैंक में केस काउण्टर के पास की है। घटना का पता हमें 5 मिनट बाद पता लगा। उसके बाद बैंक मैनेजर व मेरे भाई गणपत को सूचना दी। आस-पास तलाश भी की, लेकिन कोई पता नही चला। इस पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

घटना को गंभीरता से लेते हुए शहर कोतवाल रविंद्र सिंह चौधरी ने टीम का गठन कर पीएनबी बैंक के आस-पास भेजा गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो फुटेज में दो महिलाएं बैग से पैसे निकालकर ले जाती नजर आई। ये दोनों महिलाएं एवं उनकी गैंग के सदस्य एक कार में बैठकर जाती हुई नजर आई। फुटेज के आधार पर दोनों महिलाओं और इनके गिरोह के सदस्यों की गोपनीय व सूचना के आधार पर पहचान की गई, तो यह गैंग मध्यप्रदेश राज्य के जिला राजगढ तहसील नृसिंहगढ के गांव कडियासांसी की निकली। 

इसमें मनोरमा उर्फ गुड्डी बाई पति मनोज सिसोदिया, गुंजा पति मनदीप सिंह सिसोदिया, मनदीप सिंह पिता मनोज सिसोदिया, मनोज पिता कोकन सिंह सिसोदिया की पहचान की गई, इन्हीं की गैंग के अन्य सदस्यों की भी पहचान की गई, जो इनके गांव के थे। इस पर एसएचओ मय टीम के रवाना हुए। टीम गांव कडीयासांसी पहुंची, जहां पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बारीकी से संदिग्धों का पता लगाया और तीन दिन तक टीम वहीं डटी रही। 

साइबर सेल प्रतापगढ व स्थानीय मुखबिरों की मदद से जानकारी एकत्रित की। स्थानीय पुलिस व लोगों से ज्ञात हुआ कि गांव कडिया सांसी, गुलखेडी व हुलखेडी में सिर्फ सांसी समाज के लोग रहते है जो अपने नाम के आगे सरनेम सिसोदिया लगाते है। ये बैंक से निकले वाले लोगों का बैग से पैसा निकालना और शादियों में ज्वैलरी के बैग चुराना इनका पेशा है।

एसएचओ मय टीम के आगरा पहुंचे। वहां एमपी केे कडियासांसी गांव के रहने वाले दीपक पिता दिलीप उर्फ पोला सिसोदिया, मोनु पिता शोभाराम सिसोदिया, चंदन सिंह पिता जगजीवन सिंह सिसोदिया, हरवीर सिंह पिता शिवचरण सिंह सिसोदिया को डिटेन कर पूछताछ की, तो इन चारों ने इस घटना में शरीक होना स्वीकार किया। इस पर चारों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें रिमांड पर लेकर और पूछताछ की जा रही है।

यह जगह रही निशाने पर- 

जांच के दौरान खुलासा हुआ कि, यह गैंग बैंकों में समूह में वारदात, विवाह समारोहों में ज्वैलरी चुराना, बस स्टैंड पर भी वारदात को अंजाम देते थे।