OMG: बस का सफर और नशे का सामान, कारूण्डा चौराहे पर छोटी सादड़ी पुलिस से सामना, चालक व कन्डक्टर सहित मंदसौर जिले के ये दो तस्कर गिरफ्तार, पढ़े खबर
बस का सफर और नशे का सामान, कारूण्डा चौराहे पर छोटी सादड़ी पुलिस से सामना, चालक व कन्डक्टर सहित मंदसौर जिले के ये दो तस्कर गिरफ्तार, पढ़े खबर
छोटीसादड़ी। तस्करी करने के लिए तस्करों ने अब नया तरीका अपना लिया है। अब निजी वाहनों की जगह तस्कर प्राइवेट बसों का अपनी तस्करी ले लिए सहारा ले रहे हैं। छोटीसादड़ी थाना पुलिस ने एक ऐसा ही मामला पकड़ा है। थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक निजी बस को रुकवाया। जिसकी जांच करने पर चालक सीट के नीचे से एक बैग मिला। जिसमें पुलिस ने 5 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद की है। जब्तशुदा अफीम की अन्तराष्ट्रीय कीमत 14 लाख रुपये बताई जा रही है। छोटीसादड़ी पुलिस ने सोमवार शाम को रतलाम से जोधपुर की ओर संचालित होने वाली एक बस की गहन तलाशी कर अफीम के साथ तस्करी करने वाले कंडक्टर और चालक सहित अफीम उपलब्ध करवाने वालों सहित चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर तस्करी में प्रयुक्त बस को भी पुलिस ने जप्त किया है।
छोटी सादड़ी थाना प्रभारी कपिल पाटीदार ने बताया कि एसपी अमृता दुहान के निर्देशन एवं डीएसपी मनीष बडग़ूजर के मार्गदर्शन में सोमवार शाम को नेशनल हाइवे पर कारूण्डा चौराहा से तीन मुण्डा पर नाकाबंदी के दौरान प्रतापगढ़ की तरफ से आर रही एक बस (एमआर ट्रावेल्स) को रुकवाकर बस में बैठी हुई सभी सवारियों व बस चालक एवं कण्डेक्टर को चैक किया गया। जहां तलाशी के दौरान बस की चालक सीट के नीचे एक कार्टुन में रखी चार थैलीयों साढ़े पांच किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की।
जिस पर बस चालक निवासी ढाढणिया थाना बालेसर जिला जोधुपर के चौथाराम पिता लुम्बाराम जाट पेशा ड्राईवरी व निवासी दलोट थाना सालमगढ़ जिला प्रतापगढ़ के कण्डेक्टर श्यामलाल पिता जुंझार मीणा पेशा बस कण्डेक्टर के कब्जे से साढ़े 5 किलोग्राम अफीम जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं सीआई कपिल पाटीदार ने जांच की तो पूछताछ में चौथाराम व श्यामलाल को जब्तशुदा अफीम को उपलब्ध कराने वाले मध्यप्रदेश के मन्दसौर जिले के गोगरपुरा धारियाखेड़ी थाना पिपलिया मंडी के चंद्रप्रकाश पाटीदार पिता कारूलाल पाटीदार व समरथ पिता श्रीराम पाटीदार को भी गिरफ्तार किया गया। तथा अन्य संदिग्ध जिनकी जब्तशुदा अफीम में संलिप्तता है इसके बारे में आरोपियों से पुछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही छोटी सादड़ी थाना प्रभारी कपिल पाटीदार के साथ ही सउनि. देवीलाल खटीक, प्रआ. अमरसिंह, जितेन्द्रसिंह मानसिंह, अशोक कुमार, महेंद्र राम, हनुमान बिश्नोई द्वारा की गई।