OMG ! पहले बायोडीजल से जुड़ी हुई कई शिकायतें, अब वायरल हुआ ऑर्डियो, लाखों रुपयों की मांग, दावा शिकायतकर्ता कर रहा ब्लैकमेल, मामला हाईवे पर मौजूद नाकोड़ा लुब्रिकेंट फैक्ट्री से जुड़ा, पढ़ें खबर और सूने किसकी है आवाज
OMG ! पहले बायोडीजल से जुड़ी हुई कई शिकायतें, अब वायरल हुआ ऑर्डियो, लाखों रुपयों की मांग, दावा शिकायतकर्ता कर रहा ब्लैकमेल, मामला हाईवे पर मौजूद नाकोड़ा लुब्रिकेंट फैक्ट्री से जुड़ा, पढ़ें खबर और सूने किसकी है आवाज
नीमच। हाईवे पर मौजूद एक फैक्ट्री के संबंध में बीते दिनों प्रशासन तक शिकायत पहुंची थी। जिसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, और बायो डीजल की शिकायत के संबंध में मामले की जांच की। जांच के बीच फैक्टी को सील भी रखा गया, लेकिन अब फैक्ट्री और किसानों के बीच इस लड़ाई वाले मामले ने नया मोड़ ले लिया है। जिसमे सोशल मीडिया पर वायरल होती रिकॉडिंग में फैक्ट्री संचालक से एक व्यक्ति रूपयों की मांग कर रहा है, और यह दावा किया जा रहा है कि, यह वायरल रिकॉडिंग राजेन्द्र पाटीदार नामक व्यक्ति की है। वायरल रिकॉर्डिंग में फैक्ट्री संचालक से सामने वाला व्यक्ति शुरूआत में 25 और फिर तोड़बटटें के बाद 13 लाख रूपयों की मांग कर रहा है।
क्लिक करें और सुने वायरल रिकॉडिंग-
वहीं फैक्ट्री संचालक का कहना है कि, फैक्ट्री की चिमनी से कोई धुआं नहीं निकलता है, ना यहां कैमिकल-रसायन का उपयोग होता है। वर्तमान में फैक्ट्री संचालित होने से 25 लोगों को रोजगार मिलता है। फैक्ट्री का संचालन पूरी तरह से वैद्यानिक है, जिसकी जांच कभी भी की जा संकती है।