NEWS: इस बार जनता करेगी परिवर्तन, कांग्रेस प्रत्याशियों को बनाये विजयी-कांग्रेस नेता कमल मित्तल, पढ़े खबर
इस बार जनता करेगी परिवर्तन, कांग्रेस प्रत्याशियों को बनाये विजयी-कांग्रेस नेता कमल मित्तल, पढ़े खबर
नीमच। जिले में आगामी 6 जुलाई को नगर पालिका और नगर परिषद के चुनाव होना हैं, जिसमें अबकी बार कांग्रेस को मौका देवे। क्षेत्र में भाजपा के कार्य से जनता त्रस्त हो चुकी है। उक्त विचार नीमच जिला उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कमल मित्तल व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि इस बार नीमच जिले में सभी निकायों में और नगर पालिका में कांग्रेस ने श्रेष्ठतम उम्मीदवारों का चयन कर उन्हें जनता की सेवा करने का अवसर प्रदान कर प्रत्याशी घोषित किया है।
नीमच शहर में बंगला बगीचा की समस्या को दूर करने का संकल्प लेकर कांग्रेस मैदान में है, चारों ओर से जनता की ओर से एक ही आवाज आ रही है, इस बार परिवर्तन होकर रहेगा। ताकि सत्ताधारी दल को जनता की फिक्र हो। इस बार जनता ने नगर पालिका के चुनाव में परिवर्तन का मन बना लिया है।
जिलाध्यक्ष कमल मित्तल ने आमजन से आग्रह किया है कि नीमच नगर पालिका सहित सभी नगर परिषदों में कांग्रेस के जो उम्मीदवार खड़े हुए हैं, उन्हें अपना समर्थन देकर विजयी बनाएं। कांग्रेस की परिषद बनने पर आमजन के साथ-साथ उद्योग एवं व्यापारी वर्ग के लोगों का भी मान सम्मान किया जाएगा। उनकी समस्याओं को दूर किया जाएगा और क्षेत्र के चौमुखी विकास की ओर ध्यान देकर कई समस्याओं से निजात दिलाई जाएगी।