NEWS: मंत्रोच्चारण के साथ शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न, समिति ने जताया आभार, पढ़े खबर 

 मंत्रोच्चारण के साथ शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न, समिति ने जताया आभार, पढ़े खबर 

 NEWS: मंत्रोच्चारण के साथ शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न, समिति ने जताया आभार, पढ़े खबर 

नीमच। श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर समिति स्कीम नंबर 30  द्वारा नवनिर्मित मंदिर पर विजया मित्र मंडल के सहयोग से शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आज दोपहर 12.15 बजे संपन्न हुआ। जहां भगवान को भोग लगाया जाकर सभी के लिए महा प्रसादी का आयोजन विजया मित्र मंडल द्वारा किया गया।

गोमाबाई नैत्रालय रोड़ पर रोटरी सामुदायिक भवन के सामने स्थित गंगा वाटिका (पक्षी आहार) में नवनिर्मित श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर में शिव परिवार प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा विधि-विधान से संपन्न हुई। श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर समिति स्कीम नंबर 30 के सदस्यों ने बताया कि 26 मई को प्रात: 7 बजे जल यात्रा, प्रायश्चित संकल्प, हेमाद्रि,  देवमंडल पूजन, मूर्ति नाना विधि अधिवास सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान दिनभर चलते रहें। वहीं 27 मई को प्रात: कालीन बेला में यज्ञ कर्म, मूर्ति न्यास संस्कार के पश्चात अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12.15 बजे शिव परिवार मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना मंत्रोच्चारण के साथ पूर्ण विधान से की गई।

प्राण प्रतिष्ठा के दो दिवसीय महोत्सव के सभी धार्मिक कार्यक्रम पं. मनीष शर्मा और आचार्यगण के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुए। श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर समिति स्कीम नंबर 30 एवं विजया मित्र मंडल ने नगर के शिवभक्तों से कार्यक्रमों में उपस्थित होने एवं प्रसादी का लाभ लेने पर सभी भक्तों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।