NEWS : सोना-चांदी टंच का एक दिवसीय प्रशिक्षण हरियाणा में, इसी दिन होगा कौर कमेटी का गठन, आयोजन में सर्टिफिकेट भी होंगे वितरित, पढ़े खबर
सोना-चांदी टंच का एक दिवसीय प्रशिक्षण हरियाणा में
मंदसौर। स्वर्णकार सेवा संघ द्वारा युवा पीढ़ी को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से एक दिवसीय सोना चांदी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 14 दिसंबर को रोहतक के होटल रिवाली में स्वर्णकार संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान जोगेंद्र सिंह वर्मा के नेतृत्व में संपुर्ण कार्यक्रम होगा। मुख्य प्रशिक्षक शान्तिलाल सोनी के द्वारा आयोजित होगा। वहीं शिविर के बाद बैठक आयोजित होगा। जिसमें हरियाणा स्वर्णकार समाज कोरकमेटी का गठन होगा।

विदित है कि, उक्त शिविर में हरियाणा स्वर्णकार संघ के नौ सूत्री कार्यक्रम में ज्वैलरी व्यवसाय के लिए आधुनिक मशीनों की जानकारी और सोना चांदी टंच प्रशिक्षण एक्सपर्ट शान्ति लाल खजवाणिया प्रदेश अध्यक्ष स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन मध्यप्रदेश देंगे।
