NEWS: पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंधक की मनमानी, और कांग्रेस की चेतावनी, कार्यकर्ता पहुंचे एसडीएम के पास, क्यों कहीं जन आंदोलन की बात, पढ़े पूरा मामला

NEWS: पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंधक की मनमानी, और कांग्रेस की चेतावनी, कार्यकर्ता पहुंचे एसडीएम के पास,

NEWS: पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंधक की मनमानी, और कांग्रेस की चेतावनी, कार्यकर्ता पहुंचे एसडीएम के पास, क्यों कहीं जन आंदोलन की बात, पढ़े पूरा मामला

विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में अव्यवस्थाओं व मंदिर प्रबंधक की कार्यशैली को लेकर कांग्रेस सद्भावना प्रकोष्ठ ने एक ज्ञापन सौंपकर कलेक्टर नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है, 

ज्ञापन में मंदिर प्रबंधक राहुल रूनवाल को हटाने की भी मांग की है। कांग्रेस सद्भावना प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी ने बताया कि पशुपतिनाथ मंदिर में छोटी सी गलती के लिए पुजारी को हटाने की कार्रवाई पूर्व कलेक्टर द्वारा कर दी गई थी लेकिन मंदिर समिति की भूमि को अपना स्वार्थ सिद्धी कर ठेकेदार को देने वाले प्रबंधक पर क्यों प्रशासन मेहरबान है जबकि प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर कई बार सवाल खड़े होते रहते है,

कांग्रेस ने आरोप लगाया की भगवान पशुपतिनाथ प्रबंध समिति की भूमी जिस पर प्रतिवर्ष मेला लगता है, उसे ठेकेदार आस्था प्राईवेट लिमिटेड को दे दिया, जिसमें बड़ी राशि के लेनदेन की आशंका है, केफेटेरिया परिसर में निर्मित कमरो का उपयोग नहीं हो पा रहा है, बाहर से आने वाले श्रद्धालु ठहरने के लिये कमरे किराये पर लेना चाहते है, लेकिन प्रबंधक द्वारा कमरे नहीं दिए जाते,

भगवान पशुपतिनाथ अतिथिगृह जिसमें बाहर से आने वाले श्रद्धालु रुकते हैं, वहां पर समुचित व्यवस्थाओं का अभाव है। कमरों में सफाई नहीं है। एलईडी बंद पड़ी है। कांग्रेस के सद्भावना प्रकोष्ठ में सौंपे ज्ञापन में मांग की है की समस्याओं का समाधान करवाये व प्रबंधक को तत्काल हटाया जाए, इसके साथ ही चेतावनी देते हुए कहा है, की अगर समस्याओं का समाधान नहीं होगा तो आगामी दिनों में जन एवं धर्महित में मंदिर परिसर में धरना दिया जाएगा एवं जनआंदोलन किया जाएगा,

इस अवसर पर कांग्रेस सद्भावना प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रफत पयामी, नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी, कांग्रेस अजा प्रकोष्ठ अध्यक्ष संदीप सलोद, कांग्रेस जिला प्रवक्ता सुरेश भाटी, वरिष्ठ नेता डॉ. राघवेन्द्रसिह तोमर, जिला पंचायत सदस्य दीपकसिंह चौहान, सुरेन्द्र कुमावत, अशांशु संचेती, राजेन्द्र छाजेड़, दशरथसिंह राठौर, कमलेश जैन, वर्षा सांखला, विश्वास दुबे, शुभम कामराज, कमलेश सोनी लाला, विश्वनाथ सोनी, मोहन सुथार, मो. हुसैन रिसालदार, मुकेश कुमावत, लक्ष्मण मेघनानी, अजीज लाला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे,