OMG ! कार्ड बदलते, और भोलेभाले लोगों से करते ठगी, MP के इस शहर में भी लूटने की कोशिश, अब घिर गए निम्बाहेड़ा पुलिस की नाकाबंदी में, बदमाश गिरफ्तार, तो दर्जनों ATM सहित कई उपकरण बरामद, पढ़े ये खबर

कार्ड बदलते, और भोलेभाले लोगों से करते ठगी, MP के इस शहर में भी लूटने की कोशिश, अब घिर गए निम्बाहेड़ा पुलिस की नाकाबंदी में, बदमाश गिरफ्तार, तो दर्जनों ATM सहित कई उपकरण बरामद, पढ़े ये खबर

OMG ! कार्ड बदलते, और भोलेभाले लोगों से करते ठगी, MP के इस शहर में भी लूटने की कोशिश, अब घिर गए निम्बाहेड़ा पुलिस की नाकाबंदी में, बदमाश गिरफ्तार, तो दर्जनों ATM सहित कई उपकरण बरामद, पढ़े ये खबर

निम्बाहेड़ा। शहर की कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ा खुलासा किया है। इस दौरान एटीएम कार्ड बदलकर रुपए ऐंठने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी नाकाबंदी के दौरान पकड़े गए, इनके अलावा दो  अन्य साथी मौके से भाग निकले।

जानकारी देते हुए पुलिस उप अधीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस की एक टीम जलिया चेक पोस्ट के पास नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर टैक्सी कार नीमच की तरफ से आती हुई दिखाई दी। पुलिस को देख 100 मीटर पहले ही कार रुक गई। फिर उसमे सवार 5 लोग उतरकर भागने लगे। पुलिस की टीम ने पीछा कर तीन लोगों को पकड़ लिया, जबकि दो भागने में सफल हो गए।

तीनों व्यक्तियों से जब उनके भागने का कारण पूछा तो तीनों काफी घबरा गए, कार के आगे पीछे दोनों तरफ हरियाणा का नंबर प्लेट लगा हुआ था। सख्त पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम हरियाणा निवासी राहुल अब्बासी (31) पुत्र नूर मोहम्मद, उसके साथी ने अपना नाम मुस्तकीम खान (19) पुत्र शहाबुद्दीन मेव और तीसरे ने अपना नाम साद मोहम्मद (19) पुत्र हारून में बताया। तीनों ने बताया कि जो व्यक्ति भागे थे उनका नाम जाहिद और मुब्बा है।

हरियाणा से यूपी होते हुए पहुंचे एमपी- 

कार की तलाशी ली गई तो उसके डेशबोर्ड में अलग-अलग बैंकों के 73 एटीएम कार्ड, एटीएम स्वाईप मशीन, एक टेपरोल, गलैण्डर पत्ता, हैण्डगलब्श मिले। फिर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया, और थाने ले जाकर सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि वे लोग हरियाणा के पल्लवन से रवाना होकर आगरा, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, गुना होते हुए मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे। जहां उन्होंने एटीएम मशीन से रुपए लूटने की कोशिश की। इसके अलावा भोले भाले लोगों को बातों में फंसा कर उनके एटीएम कार्ड को अपने नकली एटीएम कार्ड से बदलकर रुपए निकाल लेते है।

लोगों को फंसाकर निकाल लिए 12 लाख रुपए- 

आरोपियों ने बताया कि सीकर के लक्ष्मणगढ़ में कुछ लोगों के एटीएम कार्ड से 12 लाख रुपए निकाल लिए, वह लोग पहले लोगों को बातों में फंसाते, और अपने नकली कार्ड को उनके असली कार्ड से बदल देते। फिर किसी दूसरे एटीएम मशीन में जाकर उनके कार्ड का इस्तेमाल कर पैसे निकाल लेते।

लूटने गए थे एटीएम, लग गई आग, जल गए 27 लाख- 

इसके अलावा इंदौर के जीवन ज्योति कॉलोनी में एसबीआई का एटीएम लूटने गए थे। वहां ग्लेंडर मशीन से एटीएम मशीन को काट रहे थे कि गार्ड को भनक लग गई, DYSP आशीष कुमार ने बताया कि मशीन काटते समय वहां पर आग लग गई, जिसमें लगभग 27 लाख रुपए जलकर राख हो गए थे।