NEWS: दो दिन पहले आये चित्तौड़गढ़, नये आशियाने में नवविवाहिता ने गटका जहरीला पदार्थ, अब जांच SDM के हाथों में, क्यों लगाया मौत को गले, पढ़े ये खबर
दो दिन पहले आये चित्तौड़गढ़, नये आशियाने में नवविवाहिता ने गटका जहरीला पदार्थ, अब जांच SDM के हाथों में,
चित्तौड़गढ़, सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली, कारणों का अभी तक पता नहीं चला पाया है, सूचना मिलने पर विवाहिता के परिजन एमपी से चित्तौड़गढ़ पहुंचे, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया, महिला अपने पति और 5 साल की बच्ची के साथ दो दिन पहले ही कोटा से चित्तौड़गढ़ शिफ्ट हुई थी,
हॉस्पिटल चौकी की महिला इंचार्ज एएसआई ने बताया झालावाड़ निवासी कमल जायसवाल गायत्री मंदिर में काम करता है, पहले वह कोटा के गायत्री मंदिर में ही काम करता था, लेकिन उसका ट्रांसफर चित्तौड़गढ़ हो गया, जिसके बाद अभी दो दिन पहले ही 17 अप्रैल को कमल जायसवाल अपनी पत्नी ज्योति जायसवाल व 5 साल की बच्ची के साथ चित्तौड़गढ़ रहने आए, यहां तीनों गायत्री मंदिर परिसर में बने स्टाफ रूम में रहते थे, ज्योति जयसवाल ने अचानक पॉइजन खाकर अपनी जान दे दी,
ज्योति की तबीयत खराब हुई तो पति कमल जायसवाल उसे तुरंत अस्पताल लेकर गया, लेकिन तब तक ज्योति की मौत हो चुकी थी, सूचना मिलने पर तुरंत सदर थाना पुलिस मोके पर पहुंची और विवाहिता के पीहर पक्ष को सूचना दी, पीहर पक्ष से ज्योति का भाई जितेंद्र पोरवाल उज्जैन से चित्तौड़गढ़ पहुंचा, यहां उन्होंने किसी पर भी शक नहीं होना बताया, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया, दोनों की शादी 2017 में हुई थी, सात साल पुरे नहीं होने के कारण एसडीएम को इसकी जांच सौंपी गई,