SHOK SANDESH: नहीं रहें पंकज मित्तल, परिवार में शोक की लहर, शवयात्रा आज शाम 5 बजे

नहीं रहें पंकज मित्तल, परिवार में शोक की लहर, शवयात्रा आज शाम 5 बजे

SHOK SANDESH: नहीं रहें पंकज मित्तल, परिवार में शोक की लहर, शवयात्रा आज शाम 5 बजे

नीमच। हमारे भतीजे, मोहनलाल मित्तल के सुपुत्र और भरत के बड़े भ्राता, रक्षित के ताऊजी एवं दिलीप, तरुण, अरुण, आकाश के भ्राता श्री पंकज मित्तल का आकस्मिक निधन 15/02/2022 को हो गया है। 

जिनकी शवयात्रा आज दिनाक 16/02/22 को निज निवास बगीचा नंबर- 10 नीमच सिटी रोड़ से सायं 5:30 बजे मुक्तिधाम नीमच जायेगी।

शोकाकुल- बालकृष्ण, सोहनलाल, दिनेशचंद्र, घीसालाल, महेशचंद्र मित्तल (धनेरिया वाला परिवार)

फर्म- मुरलीधर लक्ष्मीनारायण मित्तल बघाना, नीमच। 

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।