BIG NEWS: DST व डूंगला थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, लक्जरी कार से डोडाचूरा की खैप जप्त, मौके से आरोपी चालक भी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

DST व डूंगला थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

BIG NEWS: DST व डूंगला थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, लक्जरी कार से डोडाचूरा की खैप जप्त, मौके से आरोपी चालक भी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

चित्तौड़गढ़। डीएसटी व डूंगला थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह डूंगला थाने के सामने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए क्रेटा कार में कार्टूनों में भरकर ले जाया जा रहा 133.250 किलोग्राम पीसा हुआ अवैध डोडाचूरा व क्रेटा कार को जब्त कर कार चालक को गिरफ्तार किया। 

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि, जिले में समस्त थानाधिकारियों एव जिला विशेष टीम को अपराध नियंत्रण एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये। इसी क्रम मे डीएसटी को सूचना मिली, कि बड़ीसादड़ी की तरफ से आने वाली क्रेटा कार में अवैध मादक पदार्थों का परिवहन किया जा रहा है, जो डूंगला की तरफ आने वाली है। डीएसटी ने उक्त सूचना से डीएसपी बड़ीसादड़ी कृष्णा सामरीया को तुरंत अवगत कराया। सूचना पर डीएसपी व डूगला थाना पुलिस ने डूंगला थाना के बाहर नाकाबंदी की। 

नाकाबंदी के दौरान बड़ी सादड़ी की तरफ से संदिग्ध क्रेटा कार तेज गति से आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया। पुलिस टीम को देखकर चालक कार को रोड़ पर छोड़कर भागने लगा, जिसको पुलिस टीम ने घेरा देकर बड़ी मुश्किल से पकड़ा | गाड़ी में कोई अवैधानिक वस्तु होने की पूर्ण संभावना होने के कारण पुलिस टीम ने नियमानुसार गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर 8 कार्टूनों में भरा 133.250 किलोग्राम पिसा हुआ डोडा चूरा मिला। जिस पर पुलिस ने चालक से डोडा चूरा को अपने कब्जे में रख परिवहन करने सम्बंधित अनुज्ञा पत्र/ लाइसेंस के बारे में पूछा तो किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं होना बताया। 

पुलिस ने अवैध डोडाचूरा व क्रेटा कार को जब्त कर चालक लक्ष्मीपुरा थाना बड़ी सादड़ी निवासी ईश्वर लाल पुत्र लोकेश चंद्र धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ इससे पूर्व भी एनडीपीएस एक्ट में दो प्रकरण उदयपुर व एक प्रकरण दिल्ली में दर्ज है। पुलिस थाना डूंगला पर चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। 

उक्त कार्यवाही में डीएसटी प्रभारी गोरधन सिंह भाटी पुलिस निरीक्षक, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल चंद्रकरण सिंह, मुनेंद्र सिंह, राजदीप सिंह, राधेश्याम, अजय, दुर्गाराम व दिनेश का विशेष योगदान रहा। 

अन्य टीम - कृष्णा सामरीया वृत्ताधिकारी बड़ी सादड़ी, हेड कांस्टेबल हरिनारायण, कांस्टेबल ओम प्रकाश, विरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश, पप्पू लाल, कांस्टेबल चालक जगदीश सिंह का भी सरहानीय योगदान रहा।