NEWS : पुलिस भर्ती चयन परीक्षा, सैनिक पाठशाला अभ्यर्थियों को दिया निःशुल्क प्रशिक्षण, ऐसे कराई जा रही शारिरिक दक्षता की तैयारी, पढ़े खबर
पुलिस भर्ती चयन परीक्षा
रिपोर्ट- राजेश प्रपन्न
जीरन। युवा प्रगति पाठशाला एवं जनकल्याण फाउंडेशन (सैनिक पाठशाला) जीरन द्वारा मप्र पुलिस में भर्ती दे रहे अभ्यर्थियों का शारीरिक प्रशिक्षण शिविर का समापन 17 सितम्बर को सम्पन्न हुआ। फाउंडेशन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जीरन सहित आसपास गांव लगभग 25 अभ्यर्थियों ने म.प्र. पुलिस की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर शारिरिक दक्षता के लिए चयनित किया गया है।
सभी अभ्यर्थी शारिरिक दक्षता चयन में बेहतर तरीके से प्रदर्शन कर पाए इसलिए युवा प्रगति पाठशाला एवं जनकल्याण फाउंडेशन (सैनिक पाठशाला) जीरन द्वारा 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल ग्राउंड में किया गया। जिसमें सभी अभ्यर्थियों को ऊंची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक, दौड़ सहित अन्य सभी प्रकार की शारिरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी करवाई गई।
इस प्रशिक्षण शिविर में नीमच सीआरपीएफ से पीटीआई देवेंद्र पुरोहित का मार्गदर्शन भी अभ्यर्थियों को प्राप्त हुआ। प्रशिक्षण शिविर अंतिम दिन युवा प्रगति पाठशाला एवं जनकल्याण फाउंडेशन(सैनिक पाठशाला) जीरन सभी अभ्यर्थियों को शारिरिक दक्षता परीक्षा में सफल चयन की शुभकामनाएं देते हुए आवश्यक टिप्स भी दिए गए।