NEWS : ग्राम अरनिया बोराना में श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन, इस दिन समापन के साथ होगा रात्रि जागरण, पढ़े खबर

ग्राम अरनिया बोराना में श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन

NEWS : ग्राम अरनिया बोराना में श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन, इस दिन समापन के साथ होगा रात्रि जागरण, पढ़े खबर

नीमच। ग्राम अरनिया बोराना में भगवान श्री देवनारायण के देवरा पर सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन पंडीत गौ संत श्री विष्णु नारायण महाराज मंदसौर वाले के मुखारविंद से हो रहा है, श्रीमद भागवत कथा दिनांक 23 अगस्त से 29 अगस्त तक होगा। यह कथा टुवारिया परिवार के मांगीलाल पिता प्यारा टुवारिया के सानिध्य में हो रहा है। 

दिनांक 29 अगस्त शुक्रवार को श्रीमद भागवत कथा के समापन के साथ ही श्री देवनारायण देवरा पर रात्रि जागरण और दिनांक 30 अगस्त शनिवार को सुबह टुवारिया परिवार के कन्हैयालाल के पुत्र व मांगीलाल पौत्र पुष्कर का पालना बांधने का कार्यक्रम होगा। तत्पश्चात महा प्रसादी का आयोजन होगा।