NEWS: कुचबंदिया गिहारा समाज धूमधाम से मनाएगा मरी माता जयंती, शनिवार को निकलेगा भव्य चल समारोह, हवन और भोजन प्रसादी सहित अनेकों आयोजन भी, पढ़े खबर
कुचबंदिया गिहारा समाज धूमधाम से मनाएगा मरी माता जयंती, शनिवार को निकलेगा भव्य चल समारोह, हवन और भोजन प्रसादी सहित अनेकों आयोजन भी, पढ़े खबर

नीमच। कुचबंदिया गिहारा समाज द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आराध्य देवी मरी माता की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस दौरान दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसके चलते शनिवार की सुबह 11 बजे शहर के विनोबागंज स्तिथ गरीब मोहल्ला से मरी माता का भव्य चल समारोह निकला जाएगा। समारोह के दौरान माता का आकर्षक दरबार, नासिक की ढोल-पार्टी और डीजे शामिल होंगे। साथ ही समाज के पुरुष पारंपरिक पोशाख और महिलाएं रंग-बिरंगी साड़ियो में नजर आएंगी।
आपकों बता दें की कार्यक्रम के दौरान दिल्ली, मुंबई, नासिक, एमपी और राजस्थान के कई शहरों से समाजजन शिरकत करेंगे। कार्यक्रमों की इसी श्रंख्ला में समाजजन महू रोड़ स्तिथ मरी माता के मंदिर पर अगले दिन रविवार को विशेष पूजा-पाठ, हवन के बाद भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे।
कुचबंदिया गिहारा समाज के दीपक खताबिया ने बताया कि, पिछले दो वर्षो से कोरोना के चलते माता की जयंती पर किसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। लेकिन इस वर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को वृहद स्तर पर अंतिम रूप दे दिया गया है, और कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजनों के शामिल होने की उम्मीद हैंI
दीपक खताबिया ने कहां कि, समाजजन इस पर्व को भारवसी पूजा के नाम से जानते हैं। मरी माता की यह विशेषता है कि, जो भी माता से मन्नत मांगता हैंI उसकी मन्नत आने वाले एक साल में पूरी हो जाती है, और समाजजन फिर अपनी मन्नते उतारते हैंI माता ने अब तक कई निसंतानो की सूनी गोद भी भरी, और उन्हें संतान का सुख प्राप्त हुआ। माता की ऐसी ही अनेकों महिमा हैI