WOW ! लाल माटी के बेटे ने किया जिले का नाम रोशन, आकाश का मध्य प्रदेश संतोष ट्रॉफी में चयन, अब कोल्हापुर में दिखाएंगे दम-खम, धुंआधार खेल का करेंगे प्रदर्शन, पढ़े खबर

लाल माटी के बेटे ने किया जिले का नाम रोशन, आकाश का मध्य प्रदेश संतोष ट्रॉफी में चयन, अब कोल्हापुर में दिखाएंगे दम-खम, धुंआधार खेल का करेंगे प्रदर्शन, पढ़े खबर

WOW ! लाल माटी के बेटे ने किया जिले का नाम रोशन, आकाश का मध्य प्रदेश संतोष ट्रॉफी में चयन, अब कोल्हापुर में दिखाएंगे दम-खम, धुंआधार खेल का करेंगे प्रदर्शन, पढ़े खबर

नीमच। शहर के युवा खिलाड़ी आकाश घेंघट ने अपने परिवार के साथ नीमच जिले का नाम भी रोशन किया है। आकाश का चयन मध्य प्रदेश फुटबाॅल टीम में संतोष ट्राफी के लिए हुआ है। 

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बीती 12 दिसंबर से 1 जनवरी तक एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया था। इसी कैंप के दौरान मध्य प्रदेश संतोष ट्राॅफी के लिए भी खिलाड़ियों का चयन भी किया गया। जिसमे नीमच के बेटे आकाश घेंघट ने भी अपनी जगह बनाई। जिसके बाद आने वाली 7 से 15 जनवरी तक कोल्हापुर महाराष्ट्र में सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप 2022-23 (संतोष ट्राॅफी) खेली जाएगी। इसी में लाल माटी के आकाश भी अपना दम-खम दिखाएंगे। 

आपकों बता दें कि, आकाश घेंघट लाला घेंघट के पुत्र है, और नीमच सहित अन्य जिलों में होने वाले फुटबाॅल मैचों में नीमच की अहीर यूनिवर्सल टीम में रहकर अपना प्रतिनिधित्व करते है। 

आकाश के मध्य प्रदेश संतोष ट्राॅफी में चयन होने पर अंकित अहीर (छोटू), सागर अहीर (बाॅबी), शुभर अहीर, उमाशंकर अहीर, पुनीत अहीर, मनोज अहीर, अभय अहीर, तरूण अहीर, दीपेन्द्र अहीर, आशु अहीर, ऋषभ अहीर, रिंशू सिंह, संजय घेंघट, सोमिल अहीर, रोहित अहीर, दीपक रैगर, करण पाल और मोंटी अहीर ने भी आकाश को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।