NEWS : मनासा के गांधी चौक पर गणेशोत्सव की धूम, रोजाना विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, इन्होंने किया बप्पा का पूजन, महाप्रसादी का भी वितरण, पढ़े खबर
मनासा के गांधी चौक पर गणेशोत्सव की धूम

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। नगर में गणेश उत्सव के अवसर पर रात्रि में दर्शनार्थियों का सैलाब उमड़ रहा है। नगर में जगह-जगह पंडालों में गणेश स्थापना के साथ विभिन्न धार्मिक आयोजन हो रहे है। गांधी चौक में नगर के युवाओं ने गणेश उत्सव समिति का गठन कर रोजाना विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। साथ ही समिति द्वारा विराजित गणेश प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस अवसर पर गणेश उत्सव के दूसरे दिवस गणपति पूजन का सौभाग्य हेतु शा.रा.वि. महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति व प्रेस क्लब को मिला।
इस अवसर पर कॉलेज की जन भागीदारी समिति अध्यक्ष अश्विन सोनी, पंकज पोरवाल, प्रतीक गुलाटी, बंटी सोड़ानी, प्रेस क्लब अध्यक्ष रामधन विजयवर्गीय, धर्मेंद्र पाटीदार, दिलीप बोराना, मनीष जोलानिया व अन्य अतिथियों का स्वागत गणेश उत्सव समिति के शिवम झंवर सहित अन्य सदस्यों ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उपस्थित थी। गणेश उत्सव समिति द्वारा प्रतिदिन गणेश आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया जा रहा है।