NEWS: चेट्रीचंड्र महोत्सव, वरुणदेव श्री झूलेलालजी निकलेंगे शोभायात्रा के साथ नगर भ्रमण पर, श्री अखंड भोग साहब एवं भव्य भंडारा का भी होगा आयोजन, पढ़े खबर 

चेट्रीचंड्र महोत्सव, वरुणदेव श्री झूलेलालजी निकलेंगे शोभायात्रा के साथ नगर भ्रमण पर, श्री अखंड भोग साहब एवं भव्य भंडारा का भी होगा आयोजन, पढ़े खबर 

NEWS: चेट्रीचंड्र महोत्सव, वरुणदेव श्री झूलेलालजी निकलेंगे शोभायात्रा के साथ नगर भ्रमण पर, श्री अखंड भोग साहब एवं भव्य भंडारा का भी होगा आयोजन, पढ़े खबर 

नीमच। सिंधी समाज के आराध्य वरुणदेव भगवान श्री झूलेलालजी का 1072 वां जन्मोत्सव पर्व प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी पूज्य सिंधी पंचायत नीमच के तत्वावधान में समाज के सभी संगठन व संस्थाएं सामुहिक होकर 13 दिवसीय चेट्रीचंड्र महोत्सव-2022 बड़े हर्ष और उल्लास के साथ स्थानीय श्री भाग्येश्वर महादेव (आश्रम) मंदिर के गोविंदराम आलमचंद हाल में मनाया जा रहा है। 13 दिवसीय आयोजन के तहत शुक्रवार को पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर व क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ और भाग्येश्वर महादेव मंदिर पर श्री अखंड पाठ साहब का शुभारंभ हुआ। 

वहीं शनिवार को समाज के समस्त महिला व पुरूष वर्ग द्वारा प्रातः विशाल वाहन रैली भाग्येश्वर मंदिर से निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्ग से होकर बघाना होते हुए विकास नगर स्थित झूलेलाल मंदिर पर समाप्त हुई तथा शाम को सहयोग सिंधु विकास मंच द्वारा भव्य मनोरंजन मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम (रिकॉर्ड डांस प्रतियोगिता) का सफल आयोजन हुआ। साथ ही मा दुर्गा जे नवरात्रि पर्व पर नव दिवसीय नवरात्रि उत्सव व हवन का शुभारंभ हुआ।

पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष (मुखी) मनोहर अर्जनानी एवं सचिव महेश वर्धानी ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान श्री झूलेलाल जी का जन्मोत्सव सिंधी समाज सिंधी दिवस के रूप में मनाता है।चेट्रीचन्ड्र महोत्सव-2022  के मुख्य आयोजन आज 03 अप्रेल, रविवार को आयोजित होंगे। जिसके अंतर्गत आज प्रातः 06:30 बजे आराध्य देव श्री झूलेलाल जी का अभिषेक किया जाएगा।

स्थानीय श्री झूलेलाल बहराणा समिति एवं श्री झूलेलाल बालक मंडली द्वारा  प्रातः 08 बजे लालसांई की ज्योत जागरण कर भजन-कीर्तन किये जाएंगे। आराध्य देव भगवान श्री झूलेलालजी प्रातः 09 बजे डोल-नगाड़ा, बैंड-बाजों व शोभायात्रा के साथ धूमधाम से नगर भ्रमण पर निकलेंगे। यह शोभायात्रा भाग्येश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन: भाग्येश्वर मंदिर पर समापन होगी।

इस शोभायात्रा में बैंड-बाजा, शहनाई, रथ, बग्गी, डीजे, झांकी, स्वांगधारी, फैंसी ड्रेस में बच्चे इत्यादि शोभायात्रा के मुख्य आकर्षक होंगे। दोपहर 12:15 बजे श्री अखंड पाठ का समापन व भोग साहिब होगा, दोपहर 02 बजे भव्य लंगर प्रसादी एवं 03 बजे ठंडाई का वितरण किया जाएगा। 

वहीं सायंकाल 07 बजे भाग्येश्वर महादेव मंदिर पर नि:शुल्क खाने-पीने के स्टाल के साथ सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुखी अर्जनानी ने समाजजनों से अपने-अपने सभी व्यापारिक संस्थान बंद रखकर एकता का परिचय देते हुए समारोह को भव्यता प्रदान करने हेतु आग्रह किया है।